Forest Breathing Video: जंगल लेने लगा सांसे, वीडियो देख लोग हुए हैरान

 
Forest Breathing Video: जंगल लेने लगा सांसे, वीडियो देख लोग हुए हैरान

क्या आपने जंगल को सांस लेते देखा है? आपको यह बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वैज्ञानिक दंग हो गए. दरअसल एक वीडियो सामने आए जिसमें जंगल को इंसानों की तरह सांस लेते देख सकते हैं. इस वीडियो में सांस लेने की साफ अवाज सुनाई दे रही है. यह वीडियो साइंस और नेचर की तरफ से ट्वीटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद तो कुछ लोग डर गए हैं.

साइंस एंड नेचर की ओर से साझा किए गए वीडियो में घने जंगल को उठता और गिरता हुआ देख सकते हैं, जैसे कि यह जंगल सच में इंसान की तरह सांस ले रहा हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लाखों लोग हैरान और दंग रह गए. उन्होंने यह मान भी लिया कि वीडियो में सच में जंगल सांस ले रहा है. अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ScienceIsNew/status/1378037239112888324?s=20

इस वीडियो को साझा करते हुए साइंस एंड नेचर ने लिखा कि 'सांस लेता हुआ जंगल'...यह पेड़ों की जड़ और तेज हवाओं के बीच के बिच के स्पेस का रिजल्ट है. जब हवा तेज होती है तब पेड़ों को ऊपर की तरफ उड़ाने लगती है और और फिर हवा का दबाव कम होने पर ये अपने सामान्य स्थिति में आ जाते हैं. ऐसे में पेड़ों की जड़ ऊपर और निचे सांस की तरह खींचती हुई नजर आती है.

यह भी पढ़ें : Asteroid 2021 AF8- धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Tags

Share this story