Horse Sleep: आखिर घोड़ा कभी सोता क्यों नहीं है? क्या है इसके पीछे का कारण, जानें पूरी सचाई

Horses

Image Credit: Pixabay

नींद जब आती है तो उसके सामने कुछ भी प्यारा नहीं लगता है. फिर तो सारी दुनिया एक तरफ और नींद एक तरफ. लेकिन घोड़े के साथ कुछ अलग ही है. घोड़ा सोता ही नहीं है! आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से घोड़ा सोता ही नहीं है. इसके पीछे एक साइंटिफिक वजह है जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. 

घोड़ों का देश-दुनिया में अपना अलग रोल है. भारत में घोड़ों का इस्तेमाल माल ढुलाई और घुड़सवारी से लेकर सेना पुलिस में किया जाता है. मतलब देश की रक्षा के लिए भी घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है और तो और घोड़े को हम एक वफादार जानवर मानते है और होते भी है जो अपने मालिक से बेहद प्रेम करते है, तो आज हम घोड़े की नींद को लेकर बात कर रहे हैं. आपने कभी देखा होगा तो घोड़े को बैठे हुए नहीं देखा होगा. वह हमेशा तैयार की पॉजिशन में ही होता है. ऐसा बिलकुल नहीं है कि घोड़ा बैठता ही नहीं है. जब वह कमजोर या फिर बीमार होता है तो वह बैठता भी है. 

घोड़े के न बैठने के पीछे एक और वजह है कि अगर घोड़ा बैठ जाएगा तो उसके फेंफड़ों को पूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी और यह उसके लिए घातक हो सकता है. इसीलिए वह खड़ा ही रहता है. यह एक कारण भी है जो घोड़े को खड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करता है. 

24 घंटे में कितने मिनट सोता है घोड़ा?

घोड़ा पूरे 24 घंटे में 30 से 40 मिनट ही सोता हैं. सबसे खास बात ये है कि इस 30-40 मिनट की नींद को वह कई बार में लेता है. वह अपनी नींद भी खड़े होकर ही पूरी करता है. घोड़ा अत्याधिक उर्जा तथा ताकतवर होता है. इसी उर्जा की वजह से उसे बहुत कम नींद की जरूरत होती है. इसलिए वह सिर्फ इतना सोता है. आपने अगर घोड़े के पैरों की बनावट पर ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि वह एकदम तने हुए होते हैं. इसके लिए घोड़े के पैरों की मांसपेशियां और उसकी शारीरिक बनावट भी काफी कारगार साबित होती हैं. इसी कारण से वह खड़े खड़े सो भी लेते है.

इसे भी पढ़े: Solar System: पृथ्वी ही नहीं मंगल ग्रह पर भी गिरती है बर्फ, माइनस 123 डिग्री चला जाता है तापमान, जानें कैसे पता चला बर्फ का?

Exit mobile version