धरती से टकराया Asteroid तो परमाणु बम जैसा होगा धमाका, मचेगी तबाही- NASA

 
धरती से टकराया Asteroid तो परमाणु बम जैसा होगा धमाका, मचेगी तबाही- NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने चेतावनी दी है कि आने वाले वर्षों में धरती से कभी भी ऐस्‍टरॉइड टकरा सकता है. इस एस्ट्रॉएड का धमाका परमाणु बम जैसा होगा जिसके लिए अभी हमारी पृथ्‍वी तैयार नहीं है. नासा ने कहा है कि इसके लिए बेहतर तैयारी की जरूरत है.

आपको बता दें कि नासा और यूरोपीय एजेंसी ने ऐस्‍टरॉइड के टक्‍कर का पूर्वाभ्‍यास करने के बाद निकले निष्‍कर्षों के आधार पर यह चेतावनी दी है.

26 अप्रैल को किया पूर्वाअभ्यास

इससे पहले 26 अप्रैल को नासा के प्‍लेनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस ने एक पूर्वाभ्‍यास किया जिसमें उन्‍होंने यह जानने की कोशिश की कि अगर एक ऐस्‍टरॉइड धरती से टकराता है, तो इसका क्‍या असर होगा. वैज्ञानिकों ने कहा कि इस टक्‍कर की आशंका अभी दूर-दूर तक नहीं है, लेकिन भविष्‍य में यह टक्‍कर हो सकती है. अब इस अभ्‍यास के बाद नासा और यूरोपीय एजेंसी धरती को बचाने की तैयारी शुरू कर दी है.

WhatsApp Group Join Now

2021 PDC एस्ट्रॉइड

अभ्‍यास के दौरान नासा के सेंटर ने यह कल्‍पना की कि एक विशाल ऐस्‍टरॉइड धरती की ओर बढ़ रहा है. इस ऐस्‍टरॉइड को 2021 PDC नाम दिया गया जो करीब 35 मीटर चौड़ा और 700 मीटर चौड़ा था. इस अभ्‍यास के दौरान पाया गया कि ऐस्‍टरॉइड के धरती से टकराने के 5 प्रतिशत चांस हैं.

उन्‍होंने कहा कि यह टक्‍कर यूरोप में कहीं हो सकती है. उन्‍होंने अंतरिक्ष से आने वाले चट्टान से यह टक्‍कर इतनी भयानक होगी जैसे किसी शक्तिशाली परमाणु बम के विस्‍फोट पर होती है.

यह विकल्प है बेहतर

धरती पर ऐस्‍टरॉइड के टकराने के मंडराते खतरे के बीच अमेरिकी वैज्ञानिक अब इससे निपटने की तैयारी में जुट गए हैं. अमेरिकी वैज्ञानिक अब इन ऐस्‍टरॉइड को धरती की कक्षा से दूर भेजने के लिए एक वैकल्पिक तरीके पर जुट गए हैं. वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि कुछ मामलों में परमाणु हथियार के इस्‍तेमाल का विकल्‍प गैर परमाणु हथियार के विकल्‍प से ज्‍यादा बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें : मिस्र के पिरामिड से भी पुराने हैं इस देश के चट्टानी दीवारों से बने ढांचे, जानें यहां…

Tags

Share this story