मौसम विभाग का अलर्ट जारी, दिल्ली, नोएडा समेत कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश की आंशका

 
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, दिल्ली, नोएडा समेत कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश की आंशका

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली और नोएडा में बादल छाए रहे और तेज हवा भी चली. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी व राजस्थान के कई क्षत्रों में आंधी व तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति करीब 20-30 किमी प्रतिघंटा रहेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, कोसली, फरुखनगर, मानेसर, गुड़गांव, झज्जर, चरखाद्री, कुरुक्षेत्र के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं हरियाणा के करनाल, पानीपत, सोनीपत, गन्नौर, फरीदाबाद, सोहना, खरखौदा, सफीदों, नारनौल , यूपी के नोएडा, शामली, देवबंद, मुज्जफरनगर, खतोली राजस्थान के बरवाड़ी में बारिश हो सकती है. अगले एक घंटे के दौरान इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना बताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1370321378721685509

इन राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी

आपको बता दें कि पंजाब, दिल्ली ,चंडीगढ़ राजस्थान, हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने को कहा गया है. पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

आपको बता दें कि दिल्ली और नोएडा में शुक्रवार तड़के से मौसम का रुख बदला सा नजर आ रहा है. मध्यम ठंडी हवाएं बहने के साथ आसमान में अंधेरा छा गया और कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज दिन में दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आने की भी संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: NASA के हाथ लगी बड़ी सफलता, पर्सीवरेंस मार्स रोवर ने रिकॉर्ड किया Audio

Tags

Share this story