Mysterious Stripes: रहस्‍यमय धारियां देख NASA के वैज्ञानिक हुए हैरान!

 
Mysterious Stripes: रहस्‍यमय धारियां देख NASA के वैज्ञानिक हुए हैरान!

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक हाल ही में सैटेलाइट से ली गई एक तस्वीर को देखकर हैरान हो गए हैं. दरअसल रूस के साइ‍बेरिया इलाके में मर्खा नदी के पास आकाश से ली गईं सैटलाइट तस्‍वीरों में रहस्‍यमय धारियां नजर आ रही हैं। वैज्ञानिक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इन धारियों के पीछे वजह क्‍या है। नासा के अर्थ ऑब्‍जरवेटरी वेबसाइट ने यह तस्वीरें साझा की हैं.

नासा ने लैंडसैट 8 से इन तस्‍वीरों को पिछले कई वर्षों में अपने कैमरे में कैद किया है. फोटो में नजर आ रहा है कि मर्खा नदी के दोनों ओर गहरी और हल्‍की दोनों ही तरह की धारियां नजर आ रही हैं.यह रहस्‍यमय प्रभाव सभी चारों ही मौसमों में नजर आ रहा है, लेकिन सर्दियों में इसे साफ तरीके से देखा जा सकता है. सर्दियों में बर्फ की वजह से ये एक-दूसरे से अलग रहस्‍यमय धारियां बिल्‍कुल साफ नजर आ रही हैं.

WhatsApp Group Join Now

कहा जा रहा है कि रूस का यह इलाका साल के 90 प्रतिशत दिनों में बर्फ से ढंका रहता है. यहां कुछ समय के लिए ही जमीन दिखाई देती है. विशेषज्ञों का कहना है कि कभी बर्फ के नीचे दबने और कभी बर्फ के पिघलने पर जमीन के बाहर आने से यह रहस्‍यमय डिजाइन बना है.

वहीं नार्वे जैसे इलाके में इस तरह की धारियां साइबेरिया के मुकाबले बहुत छोटी हैं. कुछ अन्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि करोड़ों सालों में जमीन के क्षरण की वजह से ये धारियां पड़ी हैं. अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिक थॉमस क्राफोर्ड ने नासा से कहा कि ये धारियां चट्टानों की तलछट है. उधर, तस्‍वीरों से नजर आ रहा है कि ये धारियां सर्दियों में ज्‍यादा बड़ी हो जाती हैं. नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि यह धारियां अभी भी उनके लिए रहस्‍य हैं.

यह भी पढें: ISRO: 2021 की पहली सैटेलाइट हुई लॉन्च, अंतरिक्ष में रेडिएशन पर करेगा शोध

Tags

Share this story