अब अंतरिक्ष पर शुरू होगी खेती, NASA ने शेयर की फोटो

 
अब अंतरिक्ष पर शुरू होगी खेती, NASA ने शेयर की फोटो

नासा (NASA) अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस बीच मंगल ग्रह (Mars) से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आ चुके हैं.

वहीं अब एक और अच्छी ख़बर सामने आई है. दर्सल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर मौजूद एस्ट्रोनॉट्स (Astronaut) के लिए सब्जियों की ताजा खेप भेजी गई है.

बता दें कि इसमें चाइनीज पत्ते (Chinese Leafy Vegetable) वाले साग पाक चोई (Pak Choi) शामिल है. नासा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स पाक चोई पर गार्लिक पेस्ट और सॉय सॉस लगाकर इसका आनंद ले रहे हैं.

https://twitter.com/NASA/status/1367604016604143616?s=20

हालांकि स्पेस स्टेशन पर मौजूद साइंटिस्ट के लिए धरती से सब्जियां मंगवाई गई थीं. साथ ही कहा गया था कि इनमें से कुछ सब्जियां अंतरिक्ष स्टेशन पर भी उगाई जाएंगी.

WhatsApp Group Join Now

वहीं स्पेस स्टेशन पर उगाई जाने वाली सब्जियों के प्रयोग को Veg-03K और Veg-03L नाम दिए गए हैं. मैट रोमीन और जियोया मासा जैसी सब्जियों को स्पेस स्टेशन (Space Station) पर उगाने की तैयारी चल रही है.

Tags

Share this story