Real Colour Of Sun: नासा के पूर्व अन्तरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने एक नई जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सूर्य का वास्तविक रंग सफेद है. लेकिन पृथ्वी से यह पीले रंग के दिखाई देता है. सूर्य की रोशनी सभी रंगों को आपस में मिलाती है, जो हमारी आंखों को सफेद दिखाई देती है, लेकिन यह अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में ही आसानी से देखा जा सकता है.
पृथ्वी का वायुमंडल, सूर्य के रंग में एक भूमिका निभाता है. यह हमारे दिमाग को नीले-पीले रंग को अनुभव करने की इजाजत देता है. सूर्य की रोशनी में जो भी एक्स-रे और गामा-रे रेडिएशन होती हैं, वह जमीन के करीब आने से पहले फिल्टर हो जाती हैं.
Real Colour Of Sun का क्या है असली राज
पृथ्वी के वायुमंडल के कारण हमें सूर्य पीला दिखाई देता है. लेकिन जब आप पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकल जाते हैं, तो सूर्य किसी एक रंग के बजाय सफेद दिखता है. सूर्य की रोशनी सभी रंगों को आपस में मिलाती है, जो हमारी आंखों को सफेद दिखाई देती है.
सूर्य के प्रकाश का हमारी आंखों में फोटोरिसेप्टर कोशिकाओं पर असर होता है. इससे सभी रंग एक साथ मिल जाते हैं. जब लाइट के सभी रंग आपस में मिल जाते हैं, तो वह सफेद रंग पर खत्म होते हैं. इसी वजह से सूर्य पृथ्वी पर पीला, लाल या सफेद दिखाई देता है. सूर्य के कलर के बारे में काफी गहराई है.
इसे भी पढ़ें: NASA Dart Mission: एस्ट्रॉएड से टकराएगा नासा का स्पेसक्राफ्ट, जानें साइड इफेक्ट्स