2nd T20: स्विंग के सुल्तान ने किया इंग्लैंड को पस्त, देखिए कैसे की बल्लेबाजों की बत्ती गुल

 
2nd T20: स्विंग के सुल्तान ने किया इंग्लैंड को पस्त, देखिए कैसे की बल्लेबाजों की बत्ती गुल

2nd T20 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को 49 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया. भारत की जीत में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का जलवा देखने फिर से मिला। पहले टी-20 में जहां भुवी ने पारी की पहली गेंद पर जोस बटलर को पवेलियन भेजा था तो वहीं दूसरी टी-20 में 'स्विंग के सुल्तान' ने जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी हवा में उड़ती हुई गेंद पर चकमा देकर पवेलियन भेजा। भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया।

क्या हुआ भुवी की गेंद पर?

भुवी ने जिस अंदाज में रॉय को अपनी आउटस्विंगर (outswinger) पर स्लिप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों कैच आउट कराया वह कमाल का था। दरअसल हुआ ये कि पहली ही गेंद पर भुवी ने सटीक लाइन पर गेंद फेंककर बल्लेबाज को चकमा दे दिया। पहली ही गेंद खतरनाक गेंद मिलने के बाद रॉय के पास आउट होने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था। बल्लेबाज रॉय को तनिक भर भी संभलने का मौका नहीं मिला कि वो अपना बल्ला समय रहते गेंद की लाइन से हटा पाए।

WhatsApp Group Join Now
html

इसके अलावा मैच में भुवी ने जोस बटलर (Jos Buttler) को भी अपना शिकार बनाया है। बटलर को भुवी ने टी-20 इंटरनेशनल में 6 बार आउट करने का कमाल कर दिखाया है। अबतक सिर्फ दुष्मंथा चमीरा ही ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक बल्लेबाज को 6 बार आउट किया है। श्रीलंका के चमीरा ने रोहित को टी20 इंटरनेशनल में 6 बार आउट करने का कमाल किया है। 

html

ये रहा 2nd T20 का हाल

मैच की बात करें तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। कोहली का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वैसे, मैच में रविंद्र जडेजा ने 29 गेंद पर 46 रन की  नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जडेजा के अलावा रोहित शर्मा ने 31 रन की पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने यह मैच 49 रन से जीत लिया। अब सीरीज का आखिरी मैच 10 जुलाई को नॉर्टिमघम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: India Vs Zimbabw 2022- वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर छीन लेंगे राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के कोच का पद, जानें असली वजह

Tags

Share this story