{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ICC Hall of Fame में शामिल हुए पाकिस्तानी स्पिनर समेत 3 दिग्गज, जानें पूरी डिटेल

 

ICC Hall of Fame: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने अपने हॉल ऑफ फेम की नई लिस्ट में तीन दिग्गजों को शामिल किया है। आईसीसी की इस खास सूची में पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस को जगह मिली है।

तीन महान खिलाड़ियों की बात करें तो अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए 13 साल से अधिक समय तक 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में कुल 236 जबकि वनडे में 132 विकेट हासिल किए।

कादिर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया जिनमें महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न भी थे। अब्दुल कादिर के बेटे और मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम का हिस्सा उस्मान कादिर ने अपने दिवंगत पिता को मिले सम्मान के लिए आभार जताया।

https://twitter.com/ICC/status/1589815551269908480?s=20&t=qhKl22ZC5OLymBdMPF6fpg

हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले अन्य दो खिलाड़ियों में इंग्लैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स और वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के महान बल्लेबाजों में शुमार शिवनारायण चंद्रपॉल भी शामिल हैं। एडवर्ड्स के करियर की बात करें तो उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने 2016 में संन्यास लेते वक्त वनडे और टी20 दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर थीं।

ICC Hall of Fame में शामिल चार्लोट का इंटरनेशनल करियर

चार्लोट ने अपने करियर में 191 वनडे मैचों में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए जबकि टी20 में उनके बल्ले से 95 मैचों में 2605 रन निकले। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में भी 44.10 की औसत से 1676 रन अपने नाम किए। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2009 में 6 महीने के अंदर आईसीसी की तीन प्रमुख ट्रॉफियों पर कब्जा किया।

ऐसा रहा चंद्रपॉल का करियर

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में शुमार चंद्रपॉल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी बेहद शानदार रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने 21 साल के करियर में 51.37 की औसत से 11867 टेस्ट रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक भी आए। इसके अलावा उन्होंने वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया और 41.60 की औसत से 8778 रन अपने नाम किए।

बता दें कि आईसीसी की हॉल ऑफ फेम में भारत के 7 दिग्गज पहले से ही शामिल है। भारतीय खिलाड़ियों में विनोद मांकड़, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़. सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी का नाम दर्ज है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव