अंधविश्वास को मानने वाले 5 क्रिकेटर, भारतीय भी शामिल

 
अंधविश्वास को मानने वाले 5 क्रिकेटर, भारतीय भी शामिल

क्रिकेट को पूरे विश्व में पूजा जाता हैं महेंद्र सिंह धोनी हो या स्टीव वॉ, इसको खेलने वाले क्रिकेटरों को उनके चाहने वाले भगवान का स्थान देते है.

वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनको अपने खेल को लेकर कुछ अलग ही तरह के अंधविश्वास है जिसे उन्होंने अपने सम्पूर्ण क्रिकेट करियर में निभाया हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के भीतर व बाहर दोनों ही जगह अपने शांत स्वभाव के लिये जाने जाते हैं.

लेकिन माही भी अंधविश्वास पर भरोसा करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है.

धोनी जब भी पिच पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो बॉलर का सामना करते वक्त वो अपनी नाक को अंगूठे से छूते हैं, साथ ही वो स्ट्राइक लेने से पहले अपने दस्तानों को फिर से फिट करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

राहुल द्रविड़

'द वाल' के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को पूरी दुनिया उनकी शानदार तकनीक के लिए मानती थी.

लेकिन द्रविड़ भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने अच्छे लक के लिए कुछ ऐसी बातों को मानते थे जिनका कोई तुक नहीं बनता था.

द्रविड़ बल्लेबाजी के लिए तैयार होते वक्त अपना दायां थाई पैड पहले पहनते थे. इसके अलावा द्रविड़ किसी भी सीरीज के बीच में कोई नया बल्ला नहीं आजमाते थे.

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शुमार है.

लेकिन इनका भी अंधविश्वास में अटूट विश्वास था.

स्टीव वॉ बल्लेबाजी के दौरान हमेशा अपनी जेब में लाल रूमाल रखते थे. ये रूमाल उनकी ग्रैंडमदर ने उनको दिया था और स्टीव वॉ इसे खुद के लिए लकी मानते थे.

गौतम गम्भीर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और भाजपा सांसद गौतम गम्भीर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने लिये नही बल्कि अपनी टीम की जीत के लिये अंधविश्वास पर भरोसा करते थे.

आईपीएल के दौरान गंभीर जब भी जल्दी आउट होकर डग आउट पहुंचते थे वो तुरंत अपना पैड नहीं उतारते थे.

उनका मानना था कि इससे उनके टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती थीं.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आज भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन क्रिकेट के प्रत्येक किस्से में वो हमेशा शामिल रहते है.

मलिंगा भी अंधविश्वास को मानने वाले थे, लसिथ जब अपने गेंदबाजी रन-अप से दौड़ना शुरु करते थे, तब एक बार वह गेंद को किस करते थे,

मलिंगा ने अपनी इस हरकत पर एक बार कहा था कि वह भाग्य को अपने पक्ष में करने के लिए ऐसा करते हैं.

यह करना उनके लिये गुड लक लाता हैं.

यह भी पढ़े : देखिए भारतीय खिलाड़ियों का कार कलेक्शन, सभी के पास है एक से बढ़कर एक शाही कारे

Tags

Share this story