बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़

 
बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़

क्रिकेट की दुनिया जितनी बड़ी है उससे कई ज्यादा बड़ी तो इससे जुड़ी रिकॉर्डो की लिस्ट है.

क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के खिलाड़ी अपने देश का गौरव बढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करते है और उसी का नतीजा यह है की आज लाखों विश्व रिकॉर्ड्स बन चुके है और हर दिन नये बन रहे है.

और इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे है उन खिलाड़ियो की, जिन्होंने कई दिग्गजों को 0 पर आउट करके इतिहास रच दिया है.

जेम्स एंडरसन

बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़
Credit - Instagram

इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजो को 0 पर आउट करने का विश्व रिकॉर्ड हैं.

एंडरसन अब तक के अपने टेस्ट करियर में 105 बल्लेबाज़ों को 0 पर आउट करके अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का शिखर बना चुके है.

WhatsApp Group Join Now

ग्लेन मैकग्राथ

बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़
Credit- Twitter

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल है और यहाँ के खिलाड़ी निरतंर ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए नज़र आये है.

यहीं के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैकग्राथ ने अपने टेस्ट करियर में 104 बार बल्लेबाज को जीरो रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के मैकग्राथ ने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट भी चटकाएं है.

मुथैया मुरलीधरन

बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़
image credits: Srilanka Cricket/ Twitter

टेस्ट क्रिकेट के सर्वोत्तम स्पिनर रहे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का इस सूची में नाम होना लाजिमी है.

इन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए है और तो और 102 बार बल्लेबाज़ों को बिना खाता खोले ही मैदान के बाहर भेज दिया.

शेन वॉर्न

बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़
Credit - Twitter / ICC

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न इस सूची में मुरलीधरन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों के करियर में 25.42 की औसत से 708 विकेट अपने नाम किये हैं.

साथ ही इन्होंने भी 102 बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट भी किया हैं.

डेल स्टेन

बिना खाता खोले ही बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाकर तहलका मचाने वाले 5 उम्दा गेंदबाज़
Credit - Twitter

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन का नाम इस सूची में पांचवें नम्बर पर आता है.

स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 439 विकेट लिए हैं जिसमें 83 बार तो बल्लेबाज अपने बल्ले से एक रन भी नही पाये थे और शून्य के स्कोर ही मैदान से बाहर चले गए थे.

यह भी पढ़े : PSL 2021 , राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने पेशावर जाल्मी को किया चारों खाने चित,चुने गए ‘मैन ऑफ द मैच

Tags

Share this story