IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 से बाहर होने वाली इन 6 अनलकी टीमों का कैसा रहा सफर, जानें

 
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 से बाहर होने वाली इन 6 अनलकी टीमों का कैसा रहा सफर, जानें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 में एक बार फिर से 6 टीमों को निराशा हाथ लगी है. ये टीमें एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाईं हैं. आईपीएल की शुरूआत से पहले सभी टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए ही खेल रही थी लेकिन टूर्नामेंट के खत्म होने से काफी पहले ही इन टीमों का सपना टूट गया है. इन 6 टीमों में 2 टीमें ऐसी भी रहीं जिनके प्लेऑफ खेलने की उम्मीद फैंस को काफी ज्यादा थी. उन टीमों में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल थीं.

जहां राजस्थान की टीम ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ फाइनल मैच खेला था जिसमें गुजरात ने राजस्थान को मात देकर ट्रॉफी जीती थी. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम की ओपनिंग जोड़ी विराट कोहीली और फाफ डू प्लेसी ने शानदार खेल दिखाया. ऐसे में फैंस इन दोनों टीमों के टॉप 4 आईपीएल टीमों में रहने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाकर बाजी मारी ली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1660289888422625280?s=20

नंबर 5 टीम - राजस्थान की टीम का सफर शुरूआत में बेहतरीन रहा लेकिन अंत में इतना खराब हो गया कि टीम को बाहर होना पड़ा. राजस्थान ने 14 मैच खेल. उसे 7 जीत और 7 हार मिलीं जिसके साथ 14 प्वाइंट्स लेकर टीम ने नंबर 5 पर अपना अभियान खत्म किया.

नंबर 6 टीम - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे टूर्नामेंट अच्छा खेली लेकिन अंतिम मैच में हार का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. बैंगलोर को गुजरात ने 8 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. बैंगलोर के 14 मैचो में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 प्वाइंट्स रहे और वो नंबर 6 पर अपना अभियान खत्म कर पाई.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1660476272701743109?s=20

नंबर 7 टीम - कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शुरूआत अच्छी की लेकिन वो जीत की लय से भटक गई और टॉप 4 टीमों से बाहर हो गई. केकेआर ने 16 मैच में से सिर्फ 6 मैच ही जीत पाए जबकि उसे 8 मैचों में हार मिली. केकेआर की टीम ने 12 प्वाइंट्स पर अपना सफर खत्म किया.

नंबर 8 टीम - पंजाब की टीम के पास अंत तक मौका था कि वो प्लेऑफ में जगह बना ले लेकिन उसने अपने अंतिम दो मैचों में खराब प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पंजाब ने 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार पाईं. इसके साथ ही अपना अभियान 12 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर खत्म किया.

नंबर 9 टीम - दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपनी शुरूआती 5 मुकाबलो में लगातार हार मिली थी. दिल्ली ने बाद में कुछ वापसी की लेकिन वो काफी नहीं थी. दिल्ली की टीम 14 मैच में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई और उसे 9 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने 10 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली.

नंबर 10 टीम - इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही. इस टीम ने 14 खेले लेकिन जीत सिर्फ 4 मैचों में ही हासिल की. 10 मैच हारने के साथ हैदराबाद की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ नंबर 10 पर रही. हैदराबाद के लिए ये सफर किसी बुरे सपने की तरह रहा है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story