IPL 2022: आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए कहा है कि मुझे नहीं लगता कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर पाएगी.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे दिल्ली की टीम को लेकर चिंता है. ये टीम अपने शुरूआती दो मैच आसानी से हार सकती है.
दिल्ली की टीम अगर अपने तीन मैच गंवा देती है तो टीम की आगे की राह बड़ी मुश्किल हो जाएगी. इस टीम में कुछ खिलाड़ियो के उपलब्ध होने की भी समस्या है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर प्लेऑफ़ में जगह नहीं बनाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.
आकाश ने टीम के खिलाड़ियो को लेकर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए मिडिल ऑर्डर में केएस भरत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान अच्छा प्रद्रशन करेंगे इसकी कोई भी गारंटी नहीं है.
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का काफी लम्बे समय से आईपीएल में कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. दिल्ली अगर खलील अहमद और चेतन सकारिया को मैच विनर के रूप में देख रही है तो उसका क्या ही हाल होगा.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम के लिए अभी उपलब्ध नहीं होंगे और उनके हमवतन मिचेल मार्श अभी तक आईपीएल में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही तो फिर पता नहीं टीम प्लेऑफ़ में जगह बना भी पाएगी या नहीं ?
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनको ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श के बिना ही कुछ मैचों में मैदान पर उतरना पड़ सकता है। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे भी उपलब्ध नहीं होंगे हालंकि वो आईपीएल खेलने के लिए भारत आ चुके हैं लेकिन वो अभी मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. जबिक मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही सीरीज की वजह से लगभग पांच मैच नहीं खेल पाएंगे.
ये भी पढ़ें : Video IPL 2022: Mumbai Indians के कप्तान रोहित का मजेदार वीडियो देख छूटी फैंस की हंसी