Aakash Chopra ने Venkatesh Prasad को दिया खुला चैलेंज, केएल राहुल विवाद में घिरे ससुर सुनील, जानें पूरा मामला

 
Aakash Chopra ने Venkatesh Prasad को दिया खुला चैलेंज, केएल राहुल विवाद में घिरे ससुर सुनील, जानें पूरा मामला

Aakash Chopra: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका दिए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. ये विवाद अब नया मोड़ ले चुका है. जिसमें अब एक वीडियो सामने आया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि राहुल को लगातार खराब फॉर्म में होने के बाद मौका दिए जाने पर जहां वेंकटेश प्रसाद ने उनके खिलाफ कुछ आंकड़े शेयर किए तो वहीं आकाश चोपड़ा ने उनके पक्ष में आंकड़े शेयर करते हुए उनका बचाव किया. जिसके बाद दोनों के बीच मामला और बढ़ गया. आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो बनाकर प्रसाद से शांत रहने और ‘एजेंडा’ को पेडल नहीं करने का आग्रह किया.

आकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में आकाश चोपड़ा सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. इसके साथ ही वो अभिनेत्री आथिया शेट्टी के पिता भी हैं. जिनसे लंबे रिश्ते के बाद केएल राहुल ने हाली ही में शादी की है.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो ने लगाई आग

इस वीडिया में आकाश और सुनील शेट्ट को कह रहे हैं. अन्ना, मेंटर, बड़े भाई, मेरे मार्गदर्शक और मेरे पिता समान. इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जिस सुनील शेट्टी की आकाश चोपड़ा इतनी इज्जत करते हैं. भला उनके दामद को वो गलत होने पर भी गलत क्यों कहेंगे. इस वीडियो का इस्तेमाल केएल राहुल वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा विवाद में जमकर हो रहा है.

https://twitter.com/anubhav__tweets/status/1628032229149655045?s=20

राहुल के लिए गिल को किया नजरंदाज

आपको बता दें कि बता दें कि राहुल काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पा रहे है. उनका ग्राफ पिछली कुछ सालों में नीचे आया है. ऐसे में राहुल को टीम में मौके पर मौके दिए जा रहे हैं. जबिक शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को उनकी चलते टीम से बाहर रखा जा रहा है. इसकी एक वजह राहुल का टीम इंडिया का उपकप्तान होना भी था. केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने तीन पारियों में केवल 38 रन ही बनाए हैं.

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी

राहुल ने 2022 के बाद से 9 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. राहुल 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. राहुल ने बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर में 20 रन और दिल्ली में दोनों पारियों में 18 रन बनाए हैं.आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल का प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है. राहुल का टेस्ट में औसत 33 का है. साल 2018 की शुरुआत के बाद ये गिरकर 26 पर आ गया है. इस दौरान उन्होंने 48 पारी में 6 बार ही 50 प्लस स्कोर किया है.

केएल राहुल की पिछली पारियां

50 बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 बनाम बांग्लादेश
23 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम बांग्लादेश
2 बनाम बांग्लादेश
20 बनाम ऑस्ट्रेलिया
17, 1 बनाम ऑस्ट्रेलिया

क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद सिलेक्शन होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि केएल राहुल का सेलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है. प्रसाद ने दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल के आंकड़े शेयर किए थे. जिस पर पूर्व खिलाड़ी और कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा राहुल के बचाव में करते हुए कुछ आंकड़े शेयर किए और एक वीडियो बनाई. जिसके अंत में चोपड़ा ने प्रसाद से शांत रहने और एजेंडा को आगे ना बढ़ाने का आग्रह किया.

वेंकटेश प्रसाद ने कही अहम बात

आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, केएल राहुल का विदेशी सरजमीं पर रिकार्ड शानदार है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं. केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 56 पारियों में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया, जबिक एवरेज तकरीबन 30 का है. साथ ही उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 6 बार शतक का आंकड़ा जरूर पार किया है, लेकिन उसके बाद काफी फ्लॉप साबित हुए हैं.

Aakash Chopra ने Venkatesh Prasad को दिया खुला चैलेंज, केएल राहुल विवाद में घिरे ससुर सुनील, जानें पूरा मामला

इसके बाद प्रसाद ने बाकी खिलाड़ियों से उनकी तुलना की है. उन्होंने केएल राहुल की तुलना मयंक अग्रवाल और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों से की है. इस दौरान उन्होंने कुछ अहम आंकड़े भी पेश किए हैं. जिसमें दूध का दूध पानी का पानी होता हुए नजर आ रहा है.

Venkatesh Prasad

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1627528809720483840?s=20

प्रसाद के बयान पर आकाश चोपड़ा का पलटवार

वेंकटेश प्रसाद के राहुल पर इस तीखे रैवए के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के सपोर्ट में कुछ आंकड़े शेयर किए हैं. चोपड़ा ने राहुल के समर्थन में ट्विट कर लिखा कि, SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज ने अच्छा किया शायद यही कारण है कि चयनकर्ता, कोच, कप्तान केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान घर पर 2 टेस्ट खेले हैं. रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर केवल 1 टेस्ट के बाद सभी भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ औसत रखते हैं. इस दौरान आकाश चोपड़ा ने भी कुछ आंकड़े शेयर किए.

https://twitter.com/cricketaakash/status/1627862735383056386?s=20

आकाश चोपड़ा ने बनाया वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=W-k3AFHmNCA

प्रसाद ने किया आकाश पर पलटवार

इस वीडियों में आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को एजेंंडा बंद करने के लिए कहा था. जिसके बाद के बाद प्रसाद ने एक बार फिर ट्विट किया. जिसमें उन्होंने आकाश चोपड़ा के उस पोस्ट को हाइलाइट किया. जिसमें वो खुद रोहित शर्मा को टीम से बाहर निकालने की बात कर रहे थे.

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1628012386140688384?s=20

आकाश ने दे दिया खुला चैंलेज

इस सब में वेंकटेश ने ट्वीट कर कहा कि मैरा कोई एडंडा नहीं है. आकाश को उनका ये पोस्ट रास नहीं आया. जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश को उनके साथ यू ट्यूब पर वीडियो बनाने का चैलेंज दे दिया. आकाश ने ट्वीट कर लिख, वैंकी भाई, मैसेज अनुवाद में खो जा रहे हैं. मैं यूट्यूब चैनल पर हूं. मैं आपको वीडियो चैट पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं. हम लाइव कर सकते हैं. विचारों में अंतर अच्छी चीज है…चलिए अच्छे से करते हैं. इस पर कोई स्पॉन्सर नहीं होगा और कोई इससे पैसे नहीं बनाएगा. तैयार है? मेरे नंबर आपके पास है.

Aakash Chopra

https://twitter.com/cricketaakash/status/1628051410381307905?s=20

इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रहा ये विवाद कहां जाकर थमेगा. ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन इस सब के बीच ये तो साफ है कि केएल राहुल इस समय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में युवा और शानदार फॉर्म में चल रहे शुबमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story