Aaron Finch Retirement: विश्व विजेता कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक होकर कही ये बात..

 
Aaron Finch Retirement: विश्व विजेता कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक होकर कही ये बात..

Aaron Finch Retirement: ऑस्टेलिया टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खबर ने सभी का आश्चर्यचकित कर दिया है. इस खबर को सुनते ही उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना अखिरी वनडे मैच 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फिंच ने अपनी कप्तानी में आखिरी T20 मैच खेला था. अब एरोन फिंच का जलवा ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में फैंस को नहीं दिखाई देगा.

फिंच ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके.

https://twitter.com/CricketAus/status/1622740805583773696?s=20&t=wkrPfEx9cWFq-8HZqWgirQ

फिंच ने टीम को बनाया था विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच ने टेस्ट, वनडे और टी20 समेत तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है. फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन भी बना है. फिच ने टीम को दुबई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. जिसके बाद से ही वो ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खास हो गए थे.

WhatsApp Group Join Now

2022 में फिंच के हाथ लगी निराशा

एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने घर में ही खेलने के लिए उतरी. जहां टीम फिंच की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब बचा नहीं पाई. जिसके बाद से ही फिंच के टी20 करियर पर भी खतरा मंडराने लगा. जिसके बाद उन्होंने अब टी20 क्रिकेट से विदाई लेते हुए अपना इंनटरनेशनल करियर समाप्त कर दिया है.

फिंच का करियर

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी की है. इसके अलवा फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले हैं.एरोन फिंच के 146 वनडे मैचों में 39.14 की औसत से 5406 रन बनाए हैं. इस दौरान फिंच ने 17 शतक और 30 अर्धशतक भी बनाए हैं. इसके अलावा फिंच ने 103 टी20 मैचों में 2 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3120 रन बनाए. साथ ही 5 टेस्ट मैच में 278 रन दो अर्धशतक की मदद से बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Aaron Finch Retirement: कल अंतिम मैच खेल अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से विदाई लेंगे फिंच, वर्ल्ड कप के बाद T20 से भी लेंगे संन्यास

Tags

Share this story