Aaron Finch Retirement: कल अंतिम मैच खेल अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से विदाई लेंगे फिंच, वर्ल्ड कप के बाद T20 से भी लेंगे संन्यास

 
Aaron Finch Retirement: कल अंतिम मैच खेल अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से विदाई लेंगे फिंच, वर्ल्ड कप के बाद T20 से भी लेंगे संन्यास

Aaron Finch Retirement: टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का आगाज अगले महीने से होने वाला है लेकिन इससे पहले ऑस्टेलिया के टी20 और वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खबर ने सभी का आश्चर्यचकित कर दिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. आज वो अपना अखिरी वनडे मैच खेलेंगे. फिंच 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

आपको बता दें कि फिंच टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने के बाद वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे. फिंच का ऐसे अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह देना किसी अचंभे से कम नहीं हैं.

फिंच काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसलिए उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ये फैसला लिया है. फिंच की अगर आखिरी 7 पारियों को देखें तो उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए हैं. फिंच के बल्ले से काफी समय से रन निकल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Aaron Finch Retirement

Aaron Finch Retirement: कल अंतिम मैच खेल अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से विदाई लेंगे फिंच, वर्ल्ड कप के बाद T20 से भी लेंगे संन्यास
credit : Quora

फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम वनडे मैच खेलने उतरेंगे। यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा. एरोन फिंच के 145 वनडे मैचों में 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं. इस दौरान फिंच ने 17 शतक भी बनाए हैं. इसके अलावा फिंच ने 92 टी20 मैचों में 2 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 2855 रन बनाए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1568382251792216066?s=20&t=BMzvrV_ZZWE_078O-8RqIw

ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप टीम: एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), टिम डेविड, एरॉन फिंच (सी), जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, आप भी पढ़ें भावुक कर देने वाले कमेंट

Tags

Share this story