उपलब्धि: एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब लगातार दूसरी बार  PANKAJ ADVANI ने जीता

 
उपलब्धि: एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब लगातार दूसरी बार  PANKAJ ADVANI ने जीता

भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने गुरुवार के दिन एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब को एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। फाइनल में ईरान के खिलाड़ी आमिर सरखोश को 72-42, 72-0, 70-49, 41-66, 70-17, 30-68, 34-74, 50-12, 64-44 से हरा कर लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज की है।

INDIA के पंकज आडवाणी के इस लगातार जीत के साथ स्नूकर और बिलियर्ड्स दोनों में अब उनके एशियाई खिताबों की आंकड़ा 11 पर पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दूं कि आडवाणी ने 'बेस्ट ऑफ इलेवन' फाइनल में 6-3 से जीत हासिल की।

https://twitter.com/PankajAdvani247/status/1438510724058210310?s=20

कोरोना महामारी के वजह से पंकज कई दिनों तक मैदान पर नहीं उतरे थे। लगभग दो साल के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था। पिछले साल भी कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ था। 36 साल के पंकज के पहले रिकॉर्ड की बात करें तो आडवाणी ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा उनके नाम 2006 और 2010 में एशियाई खेलों के दो स्वर्ण पदक भी हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/Qv3gQNtMaC8

फाइनल में पहुंचने के लिए आडवाणी ने 'बेस्ट ऑफ नाइन' हांगकांग के चेउंग का वाई को 5-3 (117(53)-9, 65-17, 0-136(136), 42-88, 79-1, 0-113(113), 64(61)-37, 68-14) से सेमीफाइनल में हराया था। अब 23 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी का अगला पड़ाव आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्व कप है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Steps Down: कोहली के बाद कौन खेलेगा भारत की विराट पारी?

Tags

Share this story