आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के मैच में अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच अब से कुछ ही देर में मेलबर्न के एमसीजी में खेला में खेला जाने वाला है. इस मैच के शुरू होने में बारिश के चलते देरी हो रही है. अभी ताजा अपडेट के अनुसार टॉस में देरी हो रही है.
इस मैच में अफगानिस्तान की अगुआई मोहम्मद नबी करते नजर आएंगे जबकि आयरलैंड की कप्तानी एंड्रयू बालबर्नी करते हुए नजर आएंगे. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते भारतीय दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
मैच डिटेल्स
मैच: अफगानिस्तान vs आयरलैंड, मैच 25, सुपर 12, ग्रुप 1
दिनांक और समय: 28 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे IST
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स
AFG vs IRE पिच रिपोर्ट
मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। सतह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और बल्लेबाजों को शॉट्स के लिए मूल्य मिलता है। शुरुआती कुछ ओवरों में पेसरों को कुछ मूवमेंट भी मिलता है। 150 बराबर स्कोर है.

AFG vs IRE संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान:
ज़ज़ई, गुरबाज़
इब्राहिम ज़दरान
उस्मान गनी
नजीबुल्लाह
मोहम्मद नबी
अजमतुल्लाह
राशिद खान
मुजीब
फरीद अहमद
फारूकी
आयरलैंड
पॉल स्टर्लिंग
एंड्रयू बालबर्नी
लोर्कन टकर
हैरी टेक्टर
कर्टिस कैंपर
जॉर्ज डॉकरेल
गैरेथ डेलनी
मार्क अडायर
बैरी मैकार्थी
फिओन हैंड
जोश लिटिल
ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video