Bhuvneshwar Kumar के पंजे से पस्त हुआ अफगानिस्तान, बन गया ये बड़ा कीर्तिमान, जानें

 
Bhuvneshwar Kumar के पंजे से पस्त हुआ अफगानिस्तान, बन गया ये बड़ा कीर्तिमान, जानें

Bhuvneshwar Kumar: इंडियन पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब नाच नचाया. भुवनेश्वर कुमार की धारधार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर ढह गया. इस मैच में भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. भुवनेश्वर ने अफगानिस्तान की विकेटों का सिलसिला 0 के स्कोर से ही शुरू कर दिया. और 21 रन पर अपगानिस्तान अपने 6 विकेट गंवा चुका था.

अफगानिस्तान की पारी जैसे ही शुरू हुई वैसे ही भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जलवा देखने को मिला. इस मैच में अफगानिस्तान ने 21 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

भुवनेश्वर ने हजरतुल्लाह जजई (0), रहमानुल्लाह गुरबाज (0), करीम जनत (2) और नजीबुल्लाह जादरान (0) और अमानतुल्ला (1) को आउट किया. भुवनेश्वर की लहराती गेंदों के आगे अफगानिस्तान की टीम संभल नहीं पाई और 20 ओवर्स में 111 रन ही बना पाई.

WhatsApp Group Join Now

Bhuvneshwar Kumar

https://twitter.com/BCCI/status/1567930802138419200?s=20&t=p5CgmNT3nNhWhn75Q_SoVA

भुवनेश्वर का ये चार ओवर्स का स्पेल इंडिया के T20I इतिहास का सबसे सस्ता स्पैल था. इससे पहले भुवी ने UAE के खिलाफ़ 2016 में चार ओवर डालकर 8 रन दिए थे और 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ़ 8 ही रन दिए थे.

Bhuvneshwar Kumar के पंजे से पस्त हुआ अफगानिस्तान, बन गया ये बड़ा कीर्तिमान, जानें

मैच का हाल

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद 122 की बदौलत 212 रन बनाए. अफगानिस्तान 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भुवनेश्वर के आगे ठहर ही नहीं पाए और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सके. इसी के साथ इंडिया को 101 रन से ये मैच जीत गई. इस मैच में कोहली के अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही गेंदबाजी में भुवनेश्वर के अलावा आर अश्विन, अर्शदीप और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story