एशेज सीरीज 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड कोच की छुट्टी, कप्तान रुट पर गिर सकती है गाज

 
एशेज सीरीज 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड कोच की छुट्टी, कप्तान रुट पर गिर सकती है गाज

एशेज सीरीज 2021 और पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को उनके पद से हटा दिया गया है. एशेज सीरीज में बत्तर प्रदर्शन के बाद से उनकी छुट्टी होने के कयास लगाए जा रहे थे.  अब टेस्ट कप्तान जो रुट पर भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) जल्द फैसला ले सकता है.

पिछले महीने खत्म हुई एशेज सीरीज 2021 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से करारी शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही ईसीबी द्वारा बड़े बदलावों के संकेत मिल रहे थे.

एशेज 2021 में हार के बाद ECB ने की बदलाव की तैयारी 

इससे पहले एक दिन ही पहले बोर्ड के  मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया था. जाइल्स की जगह अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर बने पूर्व कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस को अब इंग्लैंड का नया कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

कोच क्रिस सिल्वरवुड अपनी खराब रणनीति और गलत फैसलों की वजह इंग्लैंड फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का शिकार हो रहे थे. इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय क्रिस सिल्वरवुड ने पिछले सीजन भी बेहद खराब प्रदर्शन किया था. साल 2021 में इंग्लैंड को अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 2-0 से सीरीज से सीरीज हारनी पड़ी और भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 2 टेस्ट हारने पड़े जबकि अंतिम टेस्ट मैच पोस्टपोन हो गया था. इसके बाद एशेज 2021 में चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद उनकी विदाई तय मानी जा रही थी. 

कोच पद से छुट्टी होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में क्रिस सिल्वरवुड ने टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि नेशनल टीम का कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात थी और वह अपने साथ सुनहरी यादों को लेकर नई पारी की तैयारी करेंगे. सिल्वरवुड के कोच रहते पिछले खेले गए 15 टेस्ट मैचों में इंग्लंड केवल 4 टेस्ट मैच ही जीत पाई है थी. उन्हें अक्टूबर 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था.

कौन होगा इंग्लैंड का अगला कोच ?

इंग्लैंड कोच के पद के लिए सबसे आगे इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कोच रिचर्ड डॉसन का नाम चल रहा है.5 फरवरी को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होने वाला है. इसके अलावा 2011 में टीम इंडिया को विश्व कप जीताने वाले कोच गैरी कर्स्टन का नाम भी चल रहा है. 

उधर टेस्ट कप्तान जो रुट पर पद से हटाए जाने का खतरा मंडरा रहा है. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सूत्रों के अनुसार अगली सीरीज में नए कप्तान का एलान संभव है. 

यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली ने दी “टीम इंडिया” के इन दो बल्लेबाजों को चेतावनी

यह भी देखें : 

https://www.youtube.com/watch?v=ulRvS1Y3PR4

Tags

Share this story