MS Dhoni क्रिकेट के बाद अब यहां दिखाएंगे दमखम, जानें किस बड़े काम की कर चुके हैं शुरूआत

 
MS Dhoni क्रिकेट के बाद अब यहां दिखाएंगे दमखम, जानें किस बड़े काम की कर चुके हैं शुरूआत

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) आज भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वो भले ही ब्ल्यू जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन धोनी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में धोनी अब अपने फैंस को एक बड़ी सौगात देने वाली है. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च (MS Dhoni Film Production) किया है. धोनी जल्द ही फिल्मों का निर्माण करते हुए नजर आएंगे.

https://twitter.com/letscinema/status/1579101066578518017?s=20&t=b_S5wrnNC6kztxf0ldpONA

धोनी एंटरटेनमेंट बनाएगा इन भाषाओं में फिल्म

आपको बता दें कि धोनी के प्रोडक्शन हाउस का नाम धोनी एंटरटेनमेंट रखा गया है. जिसके तले धोनी बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी फिल्म बनाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धोनी तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी फिल्म बनाते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

कौन होगा इसका असली मालिक

धोनी के प्रोडक्शन हाउस के बारे में लेट्स सिनेमा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जानकारी दी गई. इस प्रोडक्शन हाउस का स्वामित्व महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी के पास है. इस प्रोडक्शन के हैड विकास हसीजा बिजनेस हेड हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत अबतक तीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा चुका है. इनमें ‘रोअर ऑफ द लायन, ब्लेज टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू’ शामिल हैं.

MS Dhoni क्रिकेट के बाद अब यहां दिखाएंगे दमखम, जानें किस बड़े काम की कर चुके हैं शुरूआत

MS Dhoni ने जीती है ICC की सभी ट्रॉफी

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी आईसीसी के सभी इवेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार चैंपियन बना चुके हैं.

धोनी का इंटरनेशनल करियर

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Tags

Share this story