फीफा विश्व कप के बाद Shashi Tharoor ने BCCI समेत टीम प्रबंधन को घेरा, संजू को प्लेइंग-11 में जगह ना देने पर जाहिर की नाराजगी

 
फीफा विश्व कप के बाद Shashi Tharoor ने BCCI समेत टीम प्रबंधन को घेरा, संजू को प्लेइंग-11 में जगह ना देने पर जाहिर की नाराजगी

Shashi Tharoor: टीम इंडिया का न्यूजीलैंड  (IND vs NZ) दौरा खत्म हो चुका है. जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-0 से गंवा दी. इस सीरीज में इत्तेफाक ये रहा कि टी20 सीरीज के दो मुकाबले और वनडे सीरीज के भी दो मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए.

संजू के साथ हुई नाइंसाफी

इन दोनों सीरीज में भारतीय दल में संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूद थे. जहां हार्दिक ने पहले उन्हें अपनी टी20 टीम से बाहर रखा और एक भी मैच खेलने को नहीं दिया तो वहीं शिखर धवन भी संजू को एक मैच में मौका देकर 2 मैच में बाहर बिठाने का कारण बने. इस दौरान संजू को जो एक मैच मिल उसमें उन्हेंने शानदार खेल दिखाया और मुश्किल वक्त में खुद को साबित किया. इसके बाद भी उन्हें बाकी के दो मैचों से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

WhatsApp Group Join Now

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं पंत

जबकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे. जिनकी जगह संजू को टीम में जगह दी जा सकती थी. उन्हीं में से एक बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट और कप्तान के चहेते ऋषभ पंत भी शमिल हैं. पंत लगभग 1 साल से टीम के लिए खराब प्रदर्शन करते आ रहे हैं फिर भी उनको टीम में बार बार मौका दिया जा रहा है. जिसका नतीजा ये रहा कि वो टीम की हमेशा ही कमजोर कड़ी रहे हैं.

एक्शन में आए थरूर

संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल ना करने और उनकी जगह खराब फॉर्म से गुजर रहे ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को मौका दिए जाने के मामले पर अब शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन करने और 2022 में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद संजू को बेंच पर बैठाए रखने की कड़ी आलोचना की है.

संजू करेगा आईपीएल का इंतजार

थरूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि, पंत की एक और विफलता, उन्हें स्पष्ट रूप से सफेद गेंद के क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को एक और मौका देने से वंचित कर दिया गया. जिसे अब अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आईपीएल का इंतजार करना होगा कि वे भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं.

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1597792643672461312?s=20&t=PxTiKSzc4E-ET9caLVZhSg

फीफा विश्व कप में हुआ विरोध प्रदर्शन

इससे पहले शानदार फॉर्म में चले रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने फैंस लगातार सोशल मीडिया पर तो नाराजगी जाहिर कर ही रहे हैं लेकिन फीफा विश्व कप 2022 में भी उनके हक में बैनर और पोस्ट लेकर फैंस पहुंचे थे. जिसके बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सैमसन को मौका न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1596893700277538816?s=20&t=PxTiKSzc4E-ET9caLVZhSg

सैमसन और पंत के बीच है काफी फर्क

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड एवरेज रहा है. उन्होंने सिर्फ 30 गेम खेले हैं और उनका औसत 35 का है स्ट्राइक रेट अच्छा है लेकिन संजू सैमसन का 11 मैचों में औसत 60 का है. और उन्होंने अहम मौको पर टीम के लिए रन भी बनाए हैं. सैमसन किसी विकेटकीपर से कम है.

फीफा विश्व कप के बाद Shashi Tharoor ने BCCI समेत टीम प्रबंधन को घेरा, संजू को प्लेइंग-11 में जगह ना देने पर जाहिर की नाराजगी
tiwtter

संजू ने मचाया था गदर

संजू ने अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 86 रन की पारी खेली. इस पारी में संजू ने 63 गेंदें खेली और 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस मैच में आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. संजू सैमसन ने 20 रन बना दिए थे. इस मैच को इंडिया 9 रन से हार गई. संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 36 गेदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए.

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में संजू ने इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. संजू ने इंडिया के लिए 16 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं. वहीं संजू ने 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI, 5th T20: भारत की स्पिन तिकड़ी ने काटा गदर, विकेटों का लगाया पतझड़, जानें कितने किए शिकार

Tags

Share this story