T20 World Cup 2022 को लेकर बोले अख्तर- भारत जाओ और ट्रॉफी उठा लाओ

 
T20 World Cup 2022 को लेकर बोले अख्तर- भारत जाओ और ट्रॉफी उठा लाओ

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिस खिलाड़ी को देश के लिए हीरो बनना है वह अगले साल भारत में वर्ल्ड कप उठाए। पाकिस्तान की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली। उसे 2007 के बाद फिर से हार मिली। पाकिस्तानी टीम ने 2009 में खिताब अपने नाम किया था।

T20 World Cup 2022 को लेकर यूट्यूब पर बोले अख्तर

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं पाकिस्तानी टीम के साथ खड़ा हूं। शाहीन की चोट एक महत्वपूर्ण मोड़ थी। मैं चाहता था कि मैच आखिरी ओवर तक जाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन ठीक है। आपने मुझे खुश कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान ने आज एक अद्भुत लड़ाई लड़ी।

WhatsApp Group Join Now

इंग्लैंड की इस बैटिंग लाइनअप से भारत की गेंदबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाई, वे एक विकेट भी नहीं ले सके थे। आज रात पिच पर स्विंग हो रही थी और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को परेशान किया। एक लेग स्पिनर के साथ उन्होंने इंग्लैंड की गति को रोक दिया था।''

टीम को फिटनेस पर करना होगा: अख्तर

उन्होंने आगे कहा, ''आपका (पाकिस्तानी खिलाड़ी) सिर ऊंचा होना चाहिए, निराश होने का कोई कारण नहीं है। यह एक अच्छी लड़ाई रही है। बस आप टीम चयन और फिटनेस व्यवस्था में सख्त रहें। अगले साल भारत में वर्ल्ड कप है।

मैं आप लोगों से कह रहा हूं कि जो भी हीरो बनना चाहता है, जाओ और वानखेड़े स्टेडियम में ट्रॉफी उठाकर पाकिस्तान ले आओ। यह आपके लिए एक चुनौती है। जाओ, अपनी फिटनेस पर काम करो। भारत में 50 ओवर का विश्व कप है। वह हमारा विश्व कप होना चाहिए। खुद को उठाओ, कड़ी मेहनत करो और अगला विश्व कप हमारा है।''

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में मिली असफलता को लेकर अनिल ने बताई बड़ी बात, कहा ऐसा करने से मिलेगी कामयाबी

Tags

Share this story