वाह क्या सिक्स हैं! Axar Patel ने घुटना टेक ताकत के साथ ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

 
वाह क्या सिक्स हैं! Axar Patel ने घुटना टेक ताकत के साथ ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Axar Patel: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दिल्ली में धमाल मचा दिया है. जहां ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के आगे भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं चल पाए तो वहीं अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूर महफिल लूट ली है. इस मैच में पटेल 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही अपना आक्रमाक रूख दिखा दिया. जिसके बाद अक्षर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब ले आए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 78.4 ओवर में 263 रन बनाए हैं. जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 76 ओवर में 7 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए अक्षर पटेल और आर अश्विन क्रीज पर मोजूद हैं. इस मैच में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले अक्षर पहले बल्लेबाज हैं.

अक्षर पटेल ने मचाया गदर

अक्षर पटेल क्रीज पर आते ही छक्कों की बरसात कर दी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को फैंस की ओर से खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं. इस वीडियो में अक्षर मैथ्यू कुह्नमैन की दो गेंदों पर लगातार एक चौका और एक शानदार छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

अक्षर ने घुटना टेक कर मारे छक्के

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन भारत की पारी का 60वां ओवर डालने के लिए आए. जहां अक्षर को कुह्नमैन ने अंदर की तरफ गेंद डाली. जिस पर अक्षर ने घुटना मोड़ा और गेंद को जमीन से खोदकर हवाई यात्रा पर भेज दिया. इसके बाद अक्षर ने मिडविकेट की ओर घुटना टेकते हुए एक और छक्का जड़ दिया.

Axar Patel Video

https://twitter.com/BCCI/status/1626864684489117696?s=20

इस समय मैच में दूसरे दिन का तीसरा सेशन खेला जा रहा है. जहां अक्षर पटेल 52 और आर अश्विन 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. भारत के लिए अभी मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का आना बाकी है.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अश्विन ने मारनस को 18 और स्मिथ को 0 पर आउट किया. इसके बाद ट्रैविस हेड को शमी ने 12 रन पर चलता किया.

वहीं रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वज्जा को 81 रन पर आउट किया. अश्विन ने अपना तीसारा विकेट लेते हुए एलेक्स केरी को 0 पर आउट कर दिया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 35 और कप्तान पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 78.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से दूसरे दिन की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. जिसके बाद केएल राहुल 17, रोहित शर्मा 32, चेतेश्वर पुजारा 0, श्रेयस अय्यर 4, रविंद्र जेडजा 26, विराट कोहली 44 और केएस भरत 6 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story