ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सिन्धु की राह आसान, सायना को मिला मुश्किल ड्रा

 
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सिन्धु की राह आसान, सायना को मिला मुश्किल ड्रा

मौजूदा विश्व चैंपियन और भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियंसिप में आसान ड्रॉ मिला है, बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा मंगलवार को जारी किए गए ड्रा के अनुसार ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को पहले दौर में मलेशिया को सोनिया चिया का सामना करना है, वही लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल की राह इस टूर्नामेंट में चुनौतिपूर्ण हो सकती है. उन्हें विश्व की बारहवीं रैंक की डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट का सामना करना है. टूर्नामेंट 17 से 21 मार्च के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट स्विस ओपन के बाद साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट होगा जहां टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन रैंकिंग अंक दिए जाएंगे

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिन्धु को पांचवीं वरीयता दी गई है. शुरुआती दौर के मुकाबले जीतने पर क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की अकाने यामागुची और सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है। मारिन को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिली है

WhatsApp Group Join Now

विश्व नंबर 1 खिलाड़ी का सामना करेंगे कश्यप

पुरुषों की बात करें तो राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप को पहले ही दौर में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता का सामना करना है. किदांबी श्रीकांत को पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से भिड़ना है, वही विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे

पुरुषों के युगल वर्ग में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना फ्रांस के इलोइ एडम और जूलियन मायो से होगा, जबकि महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी पहले दौर में थाईलैंड की बी एमसार्ड और एन एमसार्ड की जोड़ी का सामना करेंगे

ये भी पढ़ें: मोटेरा स्टेडियम होगा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी 3 मार्च से शुरू हो रहे स्विस ओपन में भी शिरकत करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों में साइना और श्रीकांत को टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए और समय मिलेगा क्योंकि बीडब्ल्यूएफ ने क्वालीफिकेशन की अवधि बढा दी है।

 

Tags

Share this story