{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK टीम के साथ-साथ इस्लाम से प्रभावित हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

 

टी-20 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से जरूर हार गया लेकिन पाकिस्तान टीम ने एक बेहतरीन खेल खेला। इस मुकाबले में सबसे कन्फ्यूजन में मैथ्यू हेडन थे। क्योंकि उनके एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम थी जिनके लिए वह खेल चुके थे दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम थी जिनके वह बैटिंग कोच है। हालांकि हेडन की नियुक्ति अस्थाई है।

https://twitter.com/SadhguruJV/status/1394140634139697153?t=dSCdwXqyAxrhIMmerxeiiA&s=19

पाकिस्तान जरूर हार गया। लेकिन इतने कम वक्त में वे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से प्रभावित हो गए। इस टीम में मौजूद टैलेंट के कायल हैं साथ ही इस्लाम धर्म के प्रति भी उनका रुझान हुआ है।

‘डेली टाइम्स पाकिस्तान’ से इंटरव्यू के दौरान हेडन ने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स बहुत खुले दिमाग वाले हैं। वे जल्द ही चीजों को सीख लेते हैं। इंटरव्यू में इस्लाम का जिक्र करते हुए हेडन कहा कि, मैं क्रिश्चियन हूं, लेकिन इस्लाम को समझना चाहता हूं। एक जीसस क्राइस्ट को फॉलो करता है और दूसरा मोहम्मद को।

साथ ही एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने मुझे कुरान का अंग्रेजी ट्रांसलेशन दिया। इस पवित्र किताब पर बातचीत की। अब मैं हर रोज कुरान का कुछ हिस्सा पढ़ता हूं।

https://youtu.be/8RhCB702MRk

ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP: भारत के साथ किस संबंध की वजह से हसन अली हो रहे ट्रोल?