Ambati Rayudu Retirement: CSK vs GT फाइनल के बाद खत्म हो जाएगा इस दिग्गज का सफर, IPL से लेंगे संन्यास

 
Ambati Rayudu Retirement: CSK vs GT फाइनल के बाद खत्म हो जाएगा इस दिग्गज का सफर, IPL से लेंगे संन्यास

Ambati Rayudu Retirement आज यानी 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. फिलहाल अहमदाबाद में बारिश हो रही है जिसके चलते मैच रूका हुआ है. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. चेन्नई की टीम को कई मुकाबले अपने दम पर जिताने वाला बल्लेबाज इस मैच में बाद आईपीएल से संन्यास ले लेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं सीएसके धुरंधर बल्लेबाजी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu ) की. रायडू ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने रविवार को फाइनल मैच से पहले घोषणा की कि वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. जिसके बाद वो आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लेंगे. अब रायडू का बतौर खिलाड़ी आईपीएल में जलवा देखने के लिए नहीं मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ट्वीट कर किया संन्यास का ऐलान

रायडू ने इसका ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर किया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, सीएसके और एमआई 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी. उम्मीद है कि आज रात छठवां. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद। नो यू टर्न.”

https://twitter.com/CricFnatic/status/1662803525888524288?s=20

बता दें कि रायडू ने साल 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल की शुरुआत की और 2017 तक मुंबई की टीम में रहते हुए तीन खिताब जीते. इसके बगाद रायुडू ने सीएसके की ओर साल 2018 में रूख किया. तब से वो सीएसके के लिए खेल रहे हैं. रायडू ने 202 मैच में 4329 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story