डेब्यू में छाए Arshdeep Singh, 1 मेडन, 18 रन, 2 विकेट लेकर की जबरा गेंदबाजी, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

 
डेब्यू में छाए Arshdeep Singh, 1 मेडन, 18 रन, 2 विकेट लेकर की जबरा गेंदबाजी, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

Arshdeep Singh : टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को खेले गए मैच में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथ अपनी टी-20 कैप मिली. अर्शदीप ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी भी आई और वो 1 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

इस मैच में अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 5.14 की इकनॉमी से मात्र 18 रन देकर 2 विकेट भी झटके. इसके साथ ही अर्शदीन ने टी20 क्रिकेट का अपना पहला मेडन ओवर भी डाला. गेंदबाजी के दौरान अर्शदीप की लाइन और लेंथ गजब की थी.

डेब्यू में छाए Arshdeep Singh, 1 मेडन, 18 रन, 2 विकेट लेकर की जबरा गेंदबाजी, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रीस टोपली को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पहला इंटरनेशनल विकेट लिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मैट पार्किंसन (0) को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराके अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की.

WhatsApp Group Join Now

Arshdeep Singh

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545144663342194688?s=20&t=FQ0eGFDyrPd7jyvTa0tZaQ

डेब्यू टी20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वो अगले 2 टी20 नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो दूसरे और तीसरे टी20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं है. एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरे टी20 में टीम में लौटेंगे.

इंडिया और इंग्लैंड बीच गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 50 रनों से रौंद दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 पर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दे दी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की और सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 29 रनो जोड़े. रोहित 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए.

डेब्यू में छाए Arshdeep Singh, 1 मेडन, 18 रन, 2 विकेट लेकर की जबरा गेंदबाजी, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

इसके बाद आए दीपक हुड्डा ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाए. पांड्या ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2-2 मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने झटके.

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545128307355979776?s=20&t=GNnSSWsUxksbQoLg0W6YTg

इंग्लैंड की पारी शूरूआत से ही संभल नहीं पाई और बल्लेबाज क्रीज पर ठहर ही नहीं पाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शून्य और जेसन रॉय 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन भी 0 बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए. उन्होंने 20 गेंदों नें 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 36 रनों की पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकट हार्दिक पांड्या ने झटके. इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

Tags

Share this story