{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli के आउट होते ही मैदान पर छाया सन्नाटा, टूटा फैंस का दिल, देखें वीडियो

 

भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी20I मैच में इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. इस मैच में विराट क्रीज पर तब आए जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. ऐसे में फैंस विराट कोहली से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद लगा रहे थे लेकिन कोहली ने अपने फैंस का दिल इस बार तोड़ दिया.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1575149364518932481?s=20&t=u23MB8ohqoaf72TS3uAcsg

कोहली बने नॉकिया का शिकार

विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 9 गेंदों का सामना किया. कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.एनरिक नॉकिया के सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए.

पिछली पारी में किया था धमाल

इससे पहले कोहली ने अपनी पिछली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी बदौलत फैंस उनसे इस मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद लगा रहे थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. ये विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में 33वां अर्धशतक था.

मैच का हाल

इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारत ने पहले गेंदबाजी की. भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर सिर्फ 108 रन ही बनाने दिए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुे भारत ने 2 विकेट खोकर 16.4 ओवर में 110 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो