Asia Cup 2021: क्या दो अलग टीमों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! जानिए वजह

 
Asia Cup 2021: क्या दो अलग टीमों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! जानिए वजह

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के बाद से ही एशिया कप के आयोजन पर संसय बना हुआ है. हालाँकि अभी तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल एशिया कप का आयोजन जून 2021 के अंत में श्रीलंका में होना है. लेकिन उसी समय 18 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ऐसे में एक नया पेंच फास्ता दिख रहा है.

अगर सबकुछ ठीक रहा और एशिया कप का आयोजन जून में श्रीलंका में होता है, तो बीसीसीआई प्लानिंग कर रहा है कि एक टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए साउथेम्प्टन जाए और एक टीम और बनाई जाए जो एशिया कप 2021 के लिए श्रीलंका चली जाए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, "अगर एशिया कप होता है, तो कोई और विकल्प नहीं बचता. हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कोई जोखिम नहीं ले सकते हैं. खिलाड़ी दो बार क्वारंटीन से नहीं गुजर सकते हैं. श्रीलंका में खेले जाने वाला एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में होना है"

WhatsApp Group Join Now

इस साल भारत का है व्यस्त कार्यक्रम

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को अभी इंग्लैंड के साथ पांच टी-20 मुकाबले और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. फिर उसके बाद आईपीएल और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल. इसको ध्यान में रखते हुए भारत के पास एशिया कप 2021 में दूसरी टीम भेजने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. ऐसे में अगर जून के आखिरी में एशिया कप होता है, तो बहुत हद तक संभव है कि भारत के प्रमुख खिलाड़ी उस दल का हिस्सा न हो

दोनों कार्यक्रम एकसाथ होने से शायद हमें एशिया कप में विराट, रोहित, बुमराह, शमी जैसे बड़े स्टार नहीं दिखें. ऐसे में विराट की गैरमौजूदगी में के.एल राहुल को एक दूसरे भारतीय टीम की कमान दी जा सकती है. राहुल के पास आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी का पर्याप्त अनुभव भी मौजूद है.

हालाँकि अभी तक एशिया कप 2021 को लेकर कुछ अपडेट आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप के अब तक के इतिहास में सबसे सफल रही है. भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है

ये भी पढ़ें: 36 साल के हुए पार्थिव पटेल, बीसीसीआई समेत पुराने साथियों ने दी बधाई

Tags

Share this story