Asia Cup 2022: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बार फिर ऐसी स्थिति आ गई है. जिससे निकल पाना दोनों के लिए मुश्किल होने वाला है. रोहित और द्रविड़ इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पेंच में फंस हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था. जबकि हांगकांग के खिलाफ ऋषभ पंत को टीम में लिया गया.
इस समय टीम में दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया को रविवार को फिर से हो सकता है पाकिस्तान से भिड़ना पड़ जाए तो रोहित और द्रविड टीम से किसकी छुट्टी करेंगे और किस आधार पर करेंगे. क्योंकि अभी तक हुए दोनों मैचों में पंत और कार्तिक में से किसी को बल्लेबाजी में रन बनाते हुए नहीं देखा गया है. जहां पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक ने 1 गेंद खेले तो पंत की हांगकांग के खिलाफ बारी भी नहीं आए. ऐसे में टीम से इन दोनों में से किसी भी एक को निकलना किसी एक साथ अनफेयर होगा.
Asia Cup 2022

पंत और कार्तिक जून से भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में एक साथ खेले हैं. जिसके अनुसार कार्तिक को दूसरी पसंद का विकेटकीपर भी माना जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में पंत ने पांच मैचों में 14.50 पर 58 रन बनाकर रन बनाने के लिए संघर्ष किया. वहीं इस सीरीज में कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.
पंत ने भारत के लिए 54 टी 20 मैच खेलते हुए 883 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक मौजूद हैं. इस दौरान पंत ने 71 चौके और 35 छक्के भी जड़े हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने 47 टी20 मैचों में 591 रन एक अर्धशकत के साथ बनाए हैं. इस दौरान कार्तिक ने 64 चौके और 21 छक्के भी ठोंके हैं.
ये भी पढ़ें : Suresh Raina ने KL Rahul को बताया युवाओं के लिए शांत लीडर, कही ये बड़ी बात