Asia Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का ये तेज गेंदबाज चोटिल होने के बाद असपताल में भर्ती

 
Asia Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का ये तेज गेंदबाज चोटिल होने के बाद असपताल में भर्ती

Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में झटके पर झटके लगते जा रहे हैं. जब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबादज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए तो अब पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (mohammad wasim jr) भी चेटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. भारत के खिलाफ टीम को रविवार को मैच खेलना ऐसे में पाकिस्तान के दो अहम गेंदबाज टीम से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते कप्तान बाबर आमज की चिंता और बढ़ गईं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मोहम्मद वसीम जूनियर को आईसीसी एकेडमी में नेट प्रेक्टिस के दैरान पीठ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें MRI के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है. अब उनकी चोट के बार में कुछ भी साफ स्थिति MRI रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आ रहा है. मोहम्मद वसीम जूनियर के भारत के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद ना के बराबर है. उनको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन जिस तरह उन्हें अस्पताल ले जाया गया है उससे लगता है कि वो एशिया कप से बाहर भी हो सकते हैं.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का ये तेज गेंदबाज चोटिल होने के बाद असपताल में भर्ती
Source- DAWN/twitter

इस बार एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी. जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करेगी. इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत 27 अगस्त से होगी तो वहीं इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story