Asia Cup 2022: क्या 2018 की तरह इस बार भी चलेगा हिटमैन का मैजिक, देखें ये विस्फोटक आंकड़े

 
Asia Cup 2022: क्या 2018 की तरह इस बार भी चलेगा हिटमैन का मैजिक, देखें ये विस्फोटक आंकड़े

Asia Cup 2022: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार यानी 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रोहित पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में धूल चटाएंगे और साथ ही एशिया कप की ट्रॉफी जीत एशिया के बादशाह बनेंगे. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2018 में हुआ एशिया कप जीता था. अब रोहित के कंधों पर एशिया कप को डिफेंड करने का दारोमदार भी है.

27 अगस्त यानी कल से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. जहां पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम एशिया की बादशाहत अपने पास रखना चाहेगी. रोहित शर्मा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं. जहां उनका बल्ला भी विरोधियों पर जमकर बरस रहा है तो वहीं उनकी कप्तानी की चमक भी देखने को मिल रही है. हाल ही में रोहित ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को जमकर धोया है. अब रोहित का अगल मिशन एशिया कप (Asia Cup 2022) की ट्रॉफी को जीतना होगा.

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा ने 132 टी20 मैचों में टीम के लिए 3487 रन बनाए हैं. जहां उनके बल्ले से 10 शकत और 27 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 313 चौके और 163 छक्के भी जड़े हैं. रोहित का टी20 में बतौर बल्लेबाज स्ट्राइक रेट 140 का है.

Asia Cup 2022: क्या 2018 की तरह इस बार भी चलेगा हिटमैन का मैजिक, देखें ये विस्फोटक आंकड़े

इसके साथ ही रोहित एशिया कम के इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार का बदला भी लेना चाहेंगे.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: क्या 2018 की तरह इस बार भी चलेगा हिटमैन का मैजिक, देखें ये विस्फोटक आंकड़े

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: विराट और रोहित नहीं बल्कि ये बल्लेबाज छुड़ाऐंगे पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के

Tags

Share this story