Asia Cup 2023: पाकिस्तानियों का क्या चक्कर है भाई! कभी कहते हैं भाड़ में जाए भारत, फिर बोलते हैं लोग अच्छे हैं, देखें वीडियो

 
Asia Cup 2023: पाकिस्तानियों का क्या चक्कर है भाई! कभी कहते हैं भाड़ में जाए भारत, फिर बोलते हैं लोग अच्छे हैं, देखें वीडियो

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के क्रिकेट दो तरह के लोग मौजूद है जिनमें से कुछ भारत में पाकिस्तान के खेलने के पक्ष में होते हैं तो कुछ भारत में पाकिस्तान के ना खेलने के पक्ष में होते है. ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स जब बयान देते हैं तो ये एक अजीब स्थिति बन जाती है. दरअसल एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच जंग काफी समय से जारी है. भारत अपने टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर चुका है तो वहीं पाकिस्तान की ओर से भी कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान की टीम भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

पाकिस्तान को खेलने जाना चाहिए भारत

इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है. कमरान जब पाकिस्तान मीडिया से बात कर रहे थे. उसी वक्त उनसे सवाल गया कि पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्या भारत जाना चाहिए. तो इस सवाल का जबाव देते हुए कामरान ने कहा कि “मुझे लगता है कि पाकिस्तान को ओडीआई वर्ल्डकप के लिए भारत में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि भारत के लोग काफी अच्छे हैं, क्रिकेट खेलेंगे तो सब फैंस को भी अच्छा लगेगा.

WhatsApp Group Join Now

अकमल यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा “हम इस तरह के हालातों में पहले भी तो गए हैं और जीतकर आए हैं. इस बार भी जाना चाहिए. पाकिस्तान ने कई बड़ी टीमों को हराया है, कई देश यहां आए हैं. पाकिस्तान को भी भारत में जाना चाहिए.

https://twitter.com/TOKCityOfLights/status/1664175624393576449?s=20

मियांदाद ने कहा था भाड़ में जाए भारत

आपको बता दें कि एशिया कप विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत क्यों डरता हैं? क्योंकि वो जानते है कि अगर वो हमारी टीम से हार गए तो उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी. पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में बने रहने के लिए भारत की जरूरत नहीं हैं. अगर वो पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहते है तो भारत भाड़ में जाए. पाकिस्तान को जिन्दा रहने के लिए भारत की आवश्यकता नहीं हैं. मियांदाद ने ये बयान एक प्राइवेट इवेंट में दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=nMARHwszitU&t=1s

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story