comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलAsia Cup 2023 को लेकर गहराया विवाद, पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा - "भाड़ में जाए भारत" आप भी जानें पूरा मामला

Asia Cup 2023 को लेकर गहराया विवाद, पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा – “भाड़ में जाए भारत” आप भी जानें पूरा मामला

Published Date:

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन देखते-देखते ही एक बड़ा मुद्दा बना गया है. जिसको लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जंग छिड़ गई है. दरअसल इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है. जिसको लेकर भारत ने दो टूक कह दिया है कि भारत की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं जाएगी. तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने से मना कर दिया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और भारतीय दिग्गजों के बीच जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही है.

जावेद मियांदाद ने पार की सारी हदें

दरअसल बीसीसी के सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि रोहित शर्मा एंड कंपनी एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिसके बाद जावेद मियांदाद ने भी विवादित बयान देते हुए कहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत क्यों डरता हैं? क्योंकि वो जानते है कि अगर वो हमारी टीम से हार गए तो उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में बने रहने के लिए भारत की जरूरत नहीं हैं. अगर वो पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहते है तो भारत भाड़ में जाए. पाकिस्तान को जिन्दा रहने के लिए भारत की आवश्यकता नहीं हैं. मियांदाद ने ये बयान एक प्राइवेट इवेंट में दिया है.

इन लोगों ने भी दिया है अटपटा बयान

इससे पहले पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा था कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा. तो पाकिस्तान वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे. इसके साथ ही पीसीबी के नए चीफ नजम सेठी ने भी कहा था कि भारत अपनी जिद पर आड़ा रहा तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अक्सर भारत को लेकर ऐसे ही विवादित बयान देते रहते हैं.

कब हुई थी इस विवाद की शुरूआत

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच इस विवाद की शुरूआत साल 2022 के अक्टूबर महीन नें हुई थी. जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन जय शाह (jay shah) ने कहा था कि, भारत टीम पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने नहीं खेलेगी. इसके साथ ही उन्होंने एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने की अपील पीसीबी से की थी. जिसका कारण पाकिस्तान में बढ़ता आतंकावाद और भारत-पाकिस्तान के राजनैतिक रिश्ते थे.

जिसके बाद पीसीबी ने दो टुक कह दिया है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने नहीं आती हो पीसीबी अपनी टीम को भारत में 2023 में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं भेजगा. पीसीबी का कहना है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा. अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा.

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023

इसके बाद मुंबई में बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हमारी टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगी.

सरकार से नहीं मिलेगी मंजूरी

जय शाह (jay shah) की माने तो भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं देगी. ऐसे में एशिया कप 2023 में भारत का खेल पाना मुश्किल होगा. जिसके चलते 2023 एशिया कप को एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा. दरअसल राजनैतिक कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आपस में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलती हैं.

क्यों नहीं खेलते भारत-पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय सीरीज

आपको बता दें कि साल 2008 में श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में सीरीज खेलने जाने के दौरान हमला हुआ था. जहां श्रीलंका की टीम की बस पर सरेआम फायरिंग हुई थी. जिसमें श्रीलंका की टीम के खिलाड़ियों समेत टीम प्रबंधन के सदस्य भी घायल हुए थे. वो दौरा भारतीय टीम करने वाली थी. किसी कारण के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी.

जिसके बाद वहां श्रीलंका की टीम खेलने गई. तो ऐसा माना जाता है कि वो हमला भारतीय टीम के लिए था. इसके बाद भारत में हुए 26/11 के हमले ने पाकिस्तान और आंतकवाद की सारी हदें पार कर दीं. जिसके बाद से दोनों टीमों ने कभी भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...