Asia Cup 2023: "भाड़ में जाएं" वाले बयान पर भारत के इस गेंदबाज ने मियांदाद को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

 
Asia Cup 2023: "भाड़ में जाएं" वाले बयान पर भारत के इस गेंदबाज ने मियांदाद को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर जुबानी जंग तेज हो चुकी है. जहां पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बेतूके बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. तो अब इंडिया के खिलाड़ियों ने पटवार करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में अब टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जंग छिड़ी हुई है. जिसमें आए दिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अटपटे बयान देकर भारत को बुरा भला बोलते हुए नजर आते हैं.

कहां से शुरू हुई विवाद की शुरूआत

आपको बता दें कि पीसीबी और बीसीसीआई के बीच इस विवाद की शुरूआत साल 2022 के अक्टूबर महीन नें हुई थी. जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन जय शाह (jay shah) ने कहा था कि, भारत टीम पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने नहीं खेलेगी. इसके साथ ही उन्होंने एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने की अपील पीसीबी से की थी. जिसका कारण पाकिस्तान में बढ़ता आतंकावाद और भारत-पाकिस्तान के राजनैतिक रिश्ते थे.

WhatsApp Group Join Now

जावेद मियांदाद ने लगाई आग

हाल ही में इस पूरे मामले पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत क्यों डरता हैं? क्योंकि वो जानते है कि अगर वो हमारी टीम से हार गए तो उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=nMARHwszitU

उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में बने रहने के लिए भारत की जरूरत नहीं हैं. अगर वो पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहते है तो भारत भाड़ में जाए. पाकिस्तान को जिन्दा रहने के लिए भारत की आवश्यकता नहीं हैं. मियांदाद ने ये बयान एक प्राइवेट इवेंट में दिया है.

अश्विन ने की श्रीलंका में एशिया कप कराने की मांग

जावेद मियांदाद के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि,हमनें ऐसा कई बार होते देखा होगा. जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां नहीं जाएंगे तो वो कहेंगे कि वो भी हमारे यहां नहीं आएंगे. एशिया कप 2023 का आयोजन वेन्यू श्रीलंका शिफ्ट होना चाहिए क्योंकि ये हर बार दुबई में शिफ्ट हो जाता है. दुबई में कई टूर्नामेंट हो चुके हैं इसलिए मुझे खुशी होगी अगर इसे श्रीलंका ले जाया जाए.

Asia Cup 2023: "भाड़ में जाएं" वाले बयान पर भारत के इस गेंदबाज ने मियांदाद को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब

अश्विन से पहले जावेद मियांदाद के इस विवाद बयान पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी उन्हें आढ़े हाथों लिया. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि, लेकिन वे भाड़ में जाने से इनकार कर रहे हैं. इस कमेंट के साथ प्रसाद कहना चाह रहे हैं कि भारतीय टीम भाड़ यानी पाकिस्तान में जाने से इनकार रही हैं.

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1622592823676776451?s=20&t=e4gm0UaIXAErsUwzzfMPfQ

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story