Asia Cup 2023 को लेकर नजम सेठी ने दिया बेतुका बयान, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सरकार से मांगे सबूत

 
Asia Cup 2023 को लेकर नजम सेठी ने दिया बेतुका बयान, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सरकार से मांगे सबूत

Asia Cup 2023: इस बार पाकिस्तान में एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन होना है जिसको लेकर लंबे समय से BCCI और PCB के बीच जोरदार विवाद चल रहा है. पाकिस्तान में भारत सुरक्षा के लिहाज से खेलने के लिए मना कर चुका है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप पाकिस्तान में कराने पर बना हुआ है. इस सब में दोनों ही देश बीच का रास्ता निकालने की कोशिश काफी समय से कर रहे हैं लेकिन वो रास्ता अभी साफ नहीं हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एक तीखा बयान दे दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय सरकार पर सवाल उठा दिया है.

नजम सेठी उठाए सवाल

सेठी ने कहा है कि, “इस साल अगर वो एशिया कप नहीं खेलते हैं तो उन्हें भारी नकुसान होगा. ऐसे में टूर्नामेंट से होने वाले करीब 30 लाख डॉलर का नुकसान हो जाएगा. पाकिस्तान ये पूरा नुकसान सहने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि ये सिद्धांत का मसला है.”

सेठी ने आगे कहा, “हमने साफ कह दिया है कि अगर एशिया कप हाइब्रिड आधार पर यानी भारत के मैच तटस्थ वेन्यू पर और बाकी मैच पाकिस्तान में नहीं होते है तो हम कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही खेलेंगे.” उन्होंने भारत की सरकार और बोर्ड पर सवाल उठाते हुए सबूत भी मंगा है.

WhatsApp Group Join Now

नजम सेठी ने कहा कि, “अब भारत के लिए सुरक्षा कोई मसला नहीं है और हमने उन्हें कहा है कि अगर सरकार पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो हमें इसका लिखित सबूत दिखाओ. जब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत दूसरी टीमें पाकिस्तान में खेलने को तैयार हैं तो भारत को पाकिस्तान आने में सुरक्षा का कोई मसला नहीं होना चाहिए.”

https://twitter.com/cricketpakcompk/status/1645721432536793089?s=20

एशिया कप में तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप के जरिए 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार एशिया कप 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. ये फैसला भारत में होने वाल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है.

Asia Cup 2023 Groups

Group -1 भारत पाकिस्तान क्वालीफायर 1

Group – 2 श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story