comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलAsia Cup 2023: भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, अब इस नए प्लान के साथ होगी मनमानी

Asia Cup 2023: भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, अब इस नए प्लान के साथ होगी मनमानी

Published Date:

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. जहां बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही अपनी बातों पर अड़े हुए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड चाहता है कि एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित ना हो. तो वहीं पाकिस्ता क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड चाहता है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही हो. भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर एशिया कप खेलना चाहिए. जबिक भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना नहीं चाहती है. जिसका कारण पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद और भारत पाकिस्तान के राजनैतिक संबधी हैं. ऐसे में अब एशिया कप के लिए पीसीबी ने एक नाया तरीका निकाल लिया है. जिसके तहत एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा और भारतीय टीम भी एशिया कप में हिस्सा लेगी.

कैसे होगा पाकिस्तान में एशिया कप

आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रहीं हैं. उसके तहत एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही बना रह सकता है. जबिक भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश की जा सकती है. ऐसे में अगर भारत फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी यूएई में ही होगा.

एशियाई क्रिकेट परिषद ने चार फरवरी को आपात बैठक की थी. जिसमें इसका कोई हल नहीं निकला था. इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था. ऐसे में अब पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मामले पर दूसरा रास्ता निकाल कर पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे.

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023

कैसा होगा एशिया कप का फॉर्मेट

इस बार भी एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप बनाए गए है. जहां भारत को पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में एक बार फिर 2023 में क्रिकेट फैंस को एक हाई प्रोफाइल मैच देखने को मिलेगा.

Asia Cup 2023 Groups

Group -1

भारत
पाकिस्तान
क्वालीफायर 1

Group – 2

श्रीलंका
बांग्लादेश
अफगानिस्तान

एशिया कप में हो सकती है 2 बार टक्कर

आपको बता दें कि एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दो बार हुए. पाकिस्तान फाइनल खेला था जबकि भारत टॉप 4 से ही बाहर हो गया था. इस बार भी दोनों के बीच एक से ज्यादा मैच संभव है. ऐसे में एशिया कप में धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है.

कब और कहां होगा एशिया कप

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन सितम्बर में होने वाला है. इस एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पुष्टि की थी कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाएगा. अभी इसके फुल शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. आने वाले समय में इस पर फैसला लेना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...