Asia Cup Records: भारत से जुड़ी ये बड़ी बात नहीं है आपको पता तो फटाफट से जान लीजिए

 
Asia Cup Records: भारत से जुड़ी ये बड़ी बात नहीं है आपको पता तो फटाफट से जान लीजिए

एशिया कप (Asia Cup) से जुड़ी हुई वैसे दो काफी सारी दिलचस्प काहनियां हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई था. उस वक्त भारत ने ये ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब से अब तक एशिया कप के 14 सीजन हो चुके हैं और सीजन 15 का आगाज 27 अगस्त 2022 से यूएई में होने वाला है. एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाता है.

एशिया के कप के 14 सीजन में से भारतीय टीम ने पूरे के पूरे 14 सीजन नहीं खेले हैं. बल्कि भारतीय टीम (India) सिर्फ 13 सीजन का हिस्सा रही है. भारतीय टीम ने 1986 का एशिया कप नहीं खेला था. ये एशिया कप का दूसरा सीजन था. जिसका आयोजन श्रीलंका में हुआ था. आप अब यही सोच रहे होंगे कि आखिरी भारत ने एशिया कप का दूसरा सीजन क्यों नहीं खेला तो हम आपको आज इसी के बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

Asia Cup Records

Asia Cup Records: भारत से जुड़ी ये बड़ी बात नहीं है आपको पता तो फटाफट से जान लीजिए

ऐसा कर चुके हैं भारत - पाकिस्तान

दरअसल भारत ने साल 1986 में एशिया कप का बॉयकॉट किया था. साल 1986 में श्रीलंका के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भारत ने एशिया कप का बॉयकॉट किया था. इस साल श्रीलंका ने ये ट्रॉफी अपने नाम की थी.

इसके बाद जब भारत ने 1990/91 में एशिया कप की मेजबानी की तो उस वक्त पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया और इसका बॉयकॉट कर दिया. उस वक्त भारत और पाक के रिश्ते भी ठीक नहीं थी.

ये रिकॉर्ड भी है भारत - पाकिस्तान के नाम

भारत ने एशिया कप के अब तक के 15 सीजन में सिर्फ एक बार एशिया कप की मेजबानी की है. 1990/91 में एशिया कप की मेजबानी की थी. जिसका हिस्सा पाकिस्तान नहीं है. जबकि पाकिस्तान ने भी सिर्फ 2008 में एक बार ही एशिया कप की मेजबनी की है. भारत और पाकिस्तान के अलावा 4 बार श्रीलंका, 5 बार बांग्लादेश, 4 बार यूएई ने मेजबानी की है.

फाइनल मे हारने वाली टीमें

एशिया कप फाइनल में भारत जहां सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम है तो वहीं पाकिस्तान की टीम सबसे कम बार फाइनल हारने वाली टीम है. भारत और बांग्लादेश 3-3 बार जबकि श्रीलंका 6 बार फाइनल में पहुंची लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका – 6 बार
भारत – 3 बार
बांग्लादेश – 3 बार
पाकिस्तान – 2 बार

ये भी पढ़ें : Asia Cup के ये हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आखें, तुरंत पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story