{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS v SL T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर! श्रीलंका उठा सकती है बड़ा फायदा

 

टी20 वर्ल्ड के पूर्व चैंपियन श्रीलंका के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का एक बेहतर मौका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम काफी खराब प्रदर्शन कर रहा है।

रेलिया के प्रदर्शन के बाद अगर श्रीलंका के फॉर्म की बात करें तो कोई खास फर्क नहीं है। क्योंकि श्रीलंका को सुपर 12 में प्रवेश करने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलना पड़ा था।

दोनों टीम अपनी पहली पहली मैच जीतकर दूसरी मैच की तैयारी कर रहे हैं। एक तरफ जहां श्रीलंका ने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुश्किल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर पाया।

https://twitter.com/ICC/status/1453537025647329284?t=sJyEd8uDMcbcFVJARRp7wQ&s=19

ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो उनके नेतृत्वकर्ता आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाये जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वार्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गये। डेविड का फॉर्म में नहीं होना आस्ट्रेलिया के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के आंकरा की बात करें तो की टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच जीते हैं।

वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी है, जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सका है।

टीमें इस प्रकार हैं :

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो.

https://youtu.be/8tzg2Whls4g

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का पहला बड़ा जिहादी क्रिकेटर था इमरान, जिसके रहते पाकिस्तानी टीम मौलवियों की फौज बनने लगी