{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs AFG: अफगानिस्तान को मिला 169 रन का लक्ष्य, मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज अफगानिस्तान और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं एडिलेड ओवल में हो रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श(45) और ग्लेन मैक्सवेल (54*) की पारियों का बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया है.

https://twitter.com/ICC/status/1588467362931802119?s=20&t=DGIXudr7Vbr8IF7iaDnEjA

ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में गवांए 3 विकेट

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच नहीं खेले. उनकी जगह कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर (david Warner) ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करने आए. ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका कैमरून ग्रीन के रूप में पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लग गया. कैमरून 3 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/ICC/status/1588449713740779524?s=20&t=DGIXudr7Vbr8IF7iaDnEjA

इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.वॉर्नर को नवीन उल हक़ ने बोल्ड किया. वॉर्नर 18 गेंदों में 5 चौकों के साथ 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर नवीन उल हक़ का दूसरा शिकार बने. नवीन उल हक़ ने स्टीव स्मिथ को एलबीड्ब्ल्यू आउट किया.

मेक्सवेल ने जड़ा पचासा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने 3 विकेट 54 रन के अंदर गवां दिए. इसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवे विकेट के लिए स्टाइनिस के साथ मिलकर 29 गेंद पर 53 रन की उपयोगी साझेदारी कर टीम को संकंट से उभारा. मैक्सवेल यही नही रूके उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.उन्होंने 6 चौकों और 2 छक्को की मदद से 32 गेंदो पर 54 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/ICC/status/1588465982414016513?s=20&t=DGIXudr7Vbr8IF7iaDnEjA

वर्ल्डकप में ऐसा रहा है दोनो टीमों का सफर

ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में अभी तक तीन जीत हासिल की है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनका यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है. ग्रुप 1 में तीन टीम सात-सात अंकों के साथ टाई पर रह सकती हैं और उस समय नेट रन रेट से ही दो टीमों का फैसला होगा. दूसरी तरफ चार मैचों में बिना किसी जीत के अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर है.

AUS vs AFG मैच के लिए प्लेइंगल 11

Australia

  • मैथ्यू वेड (कप्तान)
  • डेविड वॉर्नर
  • मिचेल मार्श
  • स्टीवन स्मिथ
  • कैमरून ग्रीन
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मार्कस स्टोइनिस
  • पैट कमिंस
  • जोश हेजलवुड
  • केन रिचर्डसन
  • एडम ज़म्पा

Afghanistan

  • मोहम्मद नबी (कप्तान)
  • रहमानुल्लाह गुरबाज
  • गुलबदीन नैब
  • इब्राहिम जादरान
  • नजीबुल्लाह जादरान
  • उस्मान घनी
  • दरवेश रसूली
  • फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
  • मुजीब उर रहमान
  • राशिद खान
  • नवीन उल हक

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो