{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs AFG: अफगानिस्तान को हरा सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें पिच,मौसम,प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल

 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें एडिलेड ओवल में भिड़ेंगी।

AUS vs AFG मैच डिटेल

मैच - Australia vs Afghanistan, सुपर 12, ग्रुप 1, 38वां मैच

तारीख - 4 नवंबर 2022, 1.30 PM IST

स्थान - एडिलेड ओवल, एडिलेड

पिच रिपोर्ट

एडिलेड में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 160 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। यहाँ धीमी गति के गेंदबाज मैच का रुख बदल सकते हैं, क्योंकि यहाँ की पिच स्पिन के लिए मददगार होती है।

वर्ल्डकप में ऐसा रहा है दोनो टीमों का सफर

ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में अभी तक तीन जीत हासिल की है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनका यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है। ग्रुप 1 में तीन टीम सात-सात अंकों के साथ टाई पर रह सकती हैं और उस समय नेट रन रेट से ही दो टीमों का फैसला होगा। दूसरी तरफ चार मैचों में बिना किसी जीत के अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर है।

AUS vs AFG मैच के लिए संभावित प्लेइंगल 11

Australia

आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Afghanistan

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नैब, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घनी, अज़्मतुल्लाह ओमारज़ई, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद मलिक

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो