{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs ENG: अंदर पड़ने के बाद रॉकेट की तरह बाहर निकली गेंद, पलक झपकते ही उड़ा डंडा, देखें वीडियो

 

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने 281 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.5 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से मैच जीत लिया.

स्टार्क की गति के आगे बेबस बल्लेबाज

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देख फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैंं. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी तेज गति का शानदार नमूना पेश किया है.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593892237951135744?s=20&t=xX1U3_rf00hpRgbei4qXIQ

स्टार्क ने हवा में उड़ाया मलान का डंडा

मिचेल स्टार्क न इंग्लैंड की पारी का पहला ओवर डाला. जहां उन्होंने ओवर की दूसरी गेंंद पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को चलता कर दिया. स्टार्क यहीं नहीं रूके और उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पिछले मैच के शतकवीर मलान को डाला. स्टार्क ने ये गेंद आउट स्विंग डाली. मलान इनस्विंग समझकर अंदर खेलने गए तभी मलान की पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ं गई.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593872141644013568?s=20&t=xX1U3_rf00hpRgbei4qXIQ

ये गेंद नहीं बॉल ऑफ द सेंचुरी है

इस मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने पहले ओवर में ही दो सफलताएं हासिल की और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. स्टार्क ने अपनी दूसरी गेंद पर जिस तरह मलान को आउट किया है उसे गेंद को देख लोग सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस गेंद को देखकर हर कोई हैरान हैं और ट्विटर पर कई लोग इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कह रहे हैं.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीवन स्मिथ के 94, मार्नस लाबुस्चगने के 58 और मिशेल मार्श के तबाड़तोड़ 50 की बदौलत 280 रन बना पाई. जबकि इंग्लैंड की ओस से आदिल राशिद ने 3, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट झटके.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैं को बिना कोई रन बनाए पहले ओवर में ही 2 झटके लग गए. इसके बाद जेम्स विंस के 60, सैम बिलिंग्स के 71 और फिलिप साल्ट के 23 रनों की बदौलत टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया 72 रनों से मैच जीत गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा ने 4-4 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593916569783975936?s=20&t=XOzUr0aAt1up0NqrO3mYpQ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो