{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS VS ENG: स्टार्क की तेज-तर्रार बॉल से डरकर भाग इंग्लिश बल्लेबाज, वीडियो देख फैंस बोले, इस गेंद को मैं क्या नाम दूं...

 

AUS VS ENG: 12अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मनुका ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने ताजा समाचार लिखे जाने तक 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है.

स्टार्क ने करन को क्रीज पर नचाया

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में आपको ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) नजर आ रहे हैं. उन्होंने ने अपनी तेज-तर्रार गेंद से इंग्लैंड के ऑलराउंड सैम करन को ऐसी धरती की धूल चटाई की मैदान में मौजूद फैंस देखते ही रह गए.

इस गेंद को मैं क्या नाम दूं

इस मैच के दारोन की स्टार्क ये गेंद की चर्चा का बिषय बनी हुई है. फैंस पूछ रहे हैं कि ये कौनसी गेंद है. इस गेंद ने करन को चारों खाने चित भले ही कर दिया हो लेकिन फैंस को ये गेंद बिल्कुल समझ नहीं आर ही है. मिशेल स्टार्क शायद कटर डालने की कोशिश कर रहे थे. गेंद हाथ से छूटते ही हवा में लहराई और सीधे स्टंप पर जा लगी.

क्रीज पर ओंधे मुह गिरे करन

इस वीडियो में आप सैम करन को बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. उन्हें स्टार्क गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. स्टार्क की इस गेंद को करन ऑफ साइड में हटकर मारने की कोशिश करते हैं. करन उस गेंद को हिट करते हुए चौका या छक्का पाना चाहते थे. लेकिन स्टार्क की रफ्तार के आगे उनकी एक भी नहीं चली. स्टार्क की ये तेज गेंद सीधा जाकर करन के स्टंप पर जा टकाराई और वो क्लीन बोल्ड हो गए.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1580132494279553025?s=20&t=SH37SucmDjaBCO_fmZAN0w

पहले मैच में इंग्लैंड की हुई थी जीत

इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई थी. उस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन 6 विकेट के नुकसान बनाए. इंग्लैंड से मिले 209 रनों का पिछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने 8 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था.

ये भी पढ़ें : कूट डाला! फिन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कराई आसमान की सैर, ठोके 6 गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो