AUS vs ENG: पहले जड़ में आती गेंद को बल्लेबाज ने कराई स्टैंड की सैर, फिर दर्शक की हरकत ने कर दिया सबको हक्का-बक्का - Video

 
AUS vs ENG: पहले जड़ में आती गेंद को बल्लेबाज ने कराई स्टैंड की सैर, फिर दर्शक की हरकत ने कर दिया सबको हक्का-बक्का - Video

AUS vs ENG: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहा है.ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को भारतीय फैंस की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में हेड को एक शानदरा छक्का लगाते हुए देखा जा सकते है.

हेड ने ठोका शानदार छक्का

ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया की पारी के 35 ओवर का है. जहां हेड को इंग्लैंड के लेफ्टआर्म स्पिनर लियाम डॉसन गेंदबाजी कर रहे हैं. हेड ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर मिडऑन के उपर से घुटना टेककर एक शानदार शॉट जड़ दिया. ये शॉट सीधा स्ट्रैंड में गया. जहां एक दर्शन ने गेंद को एक हाथ से कैच कर लिया ये कैच उसके लिए आसान नहीं था. फिर भी उसने एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricketcomau/status/1594940227650433026?s=20&t=uqSKzJ1xHA5Nmtc6LIjhBA

ऑस्ट्रेलिया की पारी – 150/0

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की शुरूआत करने डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड आए. इन दोनों ने मिलकर टीम की धमाकेदार शुरूआत दिलाते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की. इस दोनों ने पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रन जोड़े. जो अपने आप में इस मैदान पर रिकॉर्ड है.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1594945628551147520?s=20&t=uqSKzJ1xHA5Nmtc6LIjhBA

वॉर्नर और हेड का डबल धमाका

इस मैच में बल्लेबाजों ने शतक कूटा. जहां ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों के साथ 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दोनों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ताजा खबर लिखे जाने तक 2 विकेट पर 42 ओवर में 290 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1594936073943416832?s=20&t=uqSKzJ1xHA5Nmtc6LIjhBA

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर
ट्रैविस हेड
स्टीवन स्मिथ
मार्नस लाबुस्चगने
एलेक्स केरी
मिशेल मार्श
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
पैट कमिंस (c)
एडम ज़म्पा
जोश हेज़लवुड

इंग्लैंड

जेसन रॉय
फिलिप साल्ट
डेविड मालन
जेम्स विंस
सैम बिलिंग्स
जोस बटलर (w/c)
क्रिस वोक्स
सैम कुरेन
लियाम डॉसन
डेविड विली
ओली स्टोन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story