comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलAUS vs ENG: फोड़ डाला! बल्लेबाज ने ठोका तमतमाता शॉट, तो अंपायर के कान पर बजी सिटी, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

AUS vs ENG: फोड़ डाला! बल्लेबाज ने ठोका तमतमाता शॉट, तो अंपायर के कान पर बजी सिटी, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Published Date:

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एडिलेट में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड से मिले 288 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की दहलीज पर है. ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 43 ओवर में 261 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 46 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है. जबकि टीम के हाथ में 6 विकेट बाकी है.

इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner ) का है. जहां उनके प्रहार से अंपायर की बाल-बाल जान बची है.

वॉर्नर ने अंपायर कर दिया घायल ?

इस मैच में वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला. जिससे अंपायर की जान पर बन आई. अगर अंपायर से थोड़ी भी चुक हो जाती तो शायद ही अंपायर बच पाता. वॉर्नर के तेज-तर्रार शॉट को देख अंपायर भी डर गया और गेंद के पास से गुजरने के बाद हैरतअंगेज रिएक्शन देता हुआ नजर आया.

डेविड वॉर्नर ने अनपी पारी के दौरान एक कड़क पुल शॉट खेला. इस शॉट को खेलते वक्त वॉर्नर पहले से ही बैकफुट पर कमीट हो चुके थे. वॉर्नर ने शॉर्ट पिच गेंद पर तमतमाता पुल शॉट खेला. जिसके बाद गेंद उनके बल्ले से लगते ही गोली की रफ्तार से निकलकर लेग अंपायर की ओर गई. गेंद देखते ही अंपायर ने डक कर लिया और गेंद कान के बगल से होती हुई निकल गई.

वॉर्नर और हेड ने ठोके अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड धमाकेदार अर्धशतक ठोके. जहां हेड ने 57 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए. तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रन बनाए. इसके अलावा स्टीन स्मिथ भी 66 रन बनाकर अभी क्रीज पर डाटे हुए हैं.

इंग्लैंड की पारी – 287/9

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरूआत जेसन रॉय और फिल सॉल्ट ने की. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 4 ओवर में 18 रन जोड़े. टीम को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा. वो 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ की गेंद पर आउट हुआ. इसके बाद पारी को डेविड मलान ने संभाला. एक समय तक टीम ने 15 ओवर तक 4 विकेट खो दिए थे.

मलान ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड की टीम के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक शानदार अर्धशतक ठोका. मलान ने 128 गेंदों में 12 और 4 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 134 रनों की शकतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की टीम ने मलान के इन रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर रन बना लिए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 2 और एडम जम्पा ने 3 विकेट हासिल की है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...