AUS vs ENG: कड़क फील्डिंग है भाई.. छक्का कूटने चला था बल्लेबाज फील्डर ने चीते जैसी छलांग लगाकर मचा दिया तहलका, देखें वीडियो

 
AUS vs ENG: कड़क फील्डिंग है भाई.. छक्का कूटने चला था बल्लेबाज फील्डर ने चीते जैसी छलांग लगाकर मचा दिया तहलका, देखें वीडियो

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एडिलेड में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को 19 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देख फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैंं.

एगर ने दिखाया शानदार फील्डिंग का नजारा

ये वीडियो इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर की पांचवी गेंद का है. जहां इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान (Dawid Malan) बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस गेंद डाल रहे हैं. पैट कमिंस ने मलान को एक लेंथ गेंद डाली. जिस पर मलान ने पुल शॉट लगा दिया.

WhatsApp Group Join Now

ये गेंद कवर्स के उपर से होती हुई सीधा बाउंड्री लाइन के अंदर जा रही थी. तभी वहीं मौजूद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन एगर (Ashton Agar) ने गेंद को कैच कर लिया. लेकिन जैसे ही वो बाउंड्री के अंदर गिरने वाले थे उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया और छक्का बच गया.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593135822412255233?s=20&t=7o7kItRjhWk8zAK28fqJyw

मलान ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड की टीम के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक शानदार अर्धशतक ठोका. मलान ने 128 गेंदों में 12 और 4 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 134 रनों की शकतकीय पारी खेली. इस दौरान मलान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 280 के पार पहुंचाया.

तीन बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन बल्लेबाजी ने अर्धशतक ठोका.  हेड ने 57 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए. तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रन बनाए. इसके अलावा स्टीन स्मिथ ने भी नाबाद 80 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story