{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs ENG: आ गया ना मजा! स्टाइल मारने चला था बल्लेबाज, टप्पा पड़ते ही हो गई टांय-टायं फिस्स, देखें हैरतअंगेज वीडियो

 

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच में खेला गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में लेग स्पिरन का शानदार नमूना देखने को मिला रहा है. जहां गेंद पिच पर गिरते ही बल्लेबाज गच्चा खा गया.

हवा में टर्न होकर गेंद ने दिखाया करतब

ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान 28वें ओवर का है. जहां इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद (Adil Rashid) गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) स्ट्राइक पर थे. जैसे ही आदिल राशिद ने गेंद डाली तो गेंद पहले हवा में टर्न हुई और टप्पा खाते ही अचानक उछल कर बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी.

इस गेंद से बल्लेबाज एक दम हक्का-बक्का रह गया. इसके बाद गेंद लबुशेन के बल्ले का किनार लेकर फील्डर के हाथ में चली गई. इसके साथ ही लबुशेन कैच आउट हो गए. इस गेंद में उम्मीद से ज्यादा उछाल होने की वजह से गेंद टॉप एज लेकर हवा में खड़ी हो गई.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1593835557720760320?s=20&t=YIDJ-xL_MEjcx6AubJH39g

आउट होने पहले ठोका अर्धशतक

इस मैच में तीसरे नंबर पर उतरे स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला और 101 रनों की साझेदारी की. मार्नल लबुशेन ने 55 गेंदों पर 58 रन बनाए. वो दुर्भाग्यशाली रहे और अपनी पारी को आगें नहीं बढ़ा पाए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीवन स्मिथ के 94, मार्नस लाबुस्चगने के 58 और मिशेल मार्श के तबाड़तोड़ 50 की बदौलत 280 रन बना पाई. जबकि इंग्लैंड की ओस से आदिल राशिद ने 3, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट झटके.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैं को बिना कोई रन बनाए पहले ओवर में ही 2 झटके लग गए. इसके बाद जेम्स विंस के 60, सैम बिलिंग्स के 71 और फिलिप साल्ट के 23 रनों की बदौलत टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया 72 रनों से मैच जीत गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा ने 4-4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो