{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AUS vs ENG: इसे कहते हैं नागिन डांस! धारधार गेंदों पर नाचा इंग्लिश बल्लेबाज, कंगारुओं ने घूमा-घूमा कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

 

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 221 रनों से मात देकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 356 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 142 रनों पर 31.4 ओवर में सिमट गई.

पैट कमिंस ने डाली शानदार गेंद

इस मैच में इंग्लैंड की पारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को भारतीय फैंस की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की तेज-तर्रार गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय बेबस नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैट कमिंस जेसन रॉय को गेंदबाजी कर रहे हैं. जहां पर रॉय के बल्ले से उनकी गेंद लग ही नहीं रही है. रॉय हर गेंद पर बीट हो रहे हैं. तो कोई गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर या उनके शरीर पर लगकर पिच पर ही गिर जा रही है. कमिंस की गेंदों से परेशान होकर आखिरी एडबीड्ब्ल्यू आउट ही हो जाते हैं.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1594992194582040576?s=20&t=Y725A4b5myuvQm46w9C3sA

मैदान पर हुआ जबरदस्त ड्रामा

इसके अलावा इस मैच में एक और मजेदार नजार देखने को मिला. जब इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम डॉसन आउट हो गए. जिसके बाद नतीजा थर्ड अंपायर के पास गया. जब थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया तो स्क्रीन पर सब कुछ देखकर डॉसन का रिएक्शन देखने लायक था तो नहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी हैरान रह गई.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1595005610801889281?s=20&t=Y725A4b5myuvQm46w9C3sA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रन जोड़े. जहां ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों के साथ 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन दोनों के अलावा मिशेल मार्श ने भी 30 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से ओली स्टोन ने 4 विकेट अपने नाम किए.

इस लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड को एक के बाद एक झटके लगते रहे. इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाए. उन्होंने 33 रन की पारी खेली. जेम्स विंस 22, मोईन अली 18, सैम कुरेन 12 और लियाम डॉसन सिर्फ 18 रन ही बना पाए. इंग्लैंड के लिए एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबिक इंग्लैंड के लिए सीन एबॉट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो