AUS vs ENG: वाह क्या फील्डिंग है! चीते की तहर गेंद पर झपटकर मार डायरेक्ट हिट, आधी पिच पर खड़ा रह गया बैटर, देखें वीडियो

 
AUS vs ENG: वाह क्या फील्डिंग है! चीते की तहर गेंद पर झपटकर मार डायरेक्ट हिट, आधी पिच पर खड़ा रह गया बैटर, देखें वीडियो

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 288 रनों की जरूरत हैं. इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

ये वीडियो इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर का है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से जमकर शेयर भी किया जा रहा है.

डायरेक्ट हिट थ्रो ने किया काम तमाम

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम डॉसन ने प्वाइंट पर खड़े एस्टन एगर (Ashton Agar) के हाथ में सीधा शॉट मारा. गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई. जिसके बाद डॉसन रन लेने दौड पडे. लेकिन एगर ने पॉइंट की दिशा में से सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया. गेंद सीधा जाकर स्टंप से टकराई और डॉसन रन आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricketcomau/status/1593119643316588544?s=20&t=Zts0xicvbcHX81jLmyqp8g

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 77/0

ऑस्ट्रेलियान इंग्लैंड से मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड आए. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. इस सयम डेविड वॉर्नर 26 और ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 ओवर में 239 रनों की जरूरत हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1593141057901895680?s=20&t=p6gccUaMJLF7xefFdK5vzA

इंग्लैंड की पारी – 287/9

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरूआत जेसन रॉय और फिल सॉल्ट ने की. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 4 ओवर में 18 रन जोड़े. टीम को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा. वो 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ की गेंद पर आउट हुआ. इसके बाद पारी को डेविड मलान ने संभाला. एक समय तक टीम ने 15 ओवर तक 4 विकेट खो दिए थे.

https://twitter.com/ICC/status/1593131306874978306?s=20&t=p6gccUaMJLF7xefFdK5vzA

मलान ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड की टीम के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक शानदार अर्धशतक ठोका. मलान ने 128 गेंदों में 12 और 4 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 134 रनों की शकतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की टीम ने मलान के इन रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर रन बना लिए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 2 और एडम जम्पा ने 3 विकेट हासिल की है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story